स्पोर्ट्स

India Vs Australia Live Score: पहली ही गेंद में सेट बल्लेबाज हुआ आउट

India Vs Australia Live Score: Varta360 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है! इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टी-ब्रेक तक भारत ने दमदार खेल खेला है। टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन है। बुमराह 04 विकेट और मोहम्मद सिराज 02 विकेट चटका चुके है। ऑस्ट्रेलिया अभी 240 रन आगे है।

यह भी पढ़ें: Ben Stokes के साथ हुआ बड़ा हादसा, नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

टी-ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (70) को आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई है।

India Vs Australia Live Score – 12:43 PM : आज भारत ने कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन है। मेजबानों की लीड 333 रनों की हो गई है।

India Vs Australia Live Score – 12:00 PM : ऑस्ट्रेलिया ने 300 से पर बना लिए रन। अब भारत पर यह तनाव की स्थिति बन गई है।

India Vs Australia Live Score – 11:50 AM :  बोलैंड और लायन की दमदार  जोड़ी ने 44 गेंदें खेलकर 18 रन जोड़ लिए हैं। भारत को नीचले क्रम के बल्लेबाजों  आउट करने में दिक्क्त आई है।

India Vs Australia Live Score – 11:32 AM : रविंद्र जडेजा ने भी विकेट का खाता खोल दिया है। रविंद्र जडेजा ने कप्तान पैट कमिंस को मैदान से बहार का रास्ता दिखा दिया है। कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली है। 

India Vs Australia Live Score- 11:16 AM: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत की जीत को पीछे ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। ऑस्ट्रेलिया की लीड 275 रनों की हो गई है। 

India Vs Australia Live Score- 10:44 AM: ऋषभ पंत ने दूसरे और पर डायरेक्ट थ्रू लगाकर स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। 59वां ओवर लेकर बुमराह की पहली गेंद पर मिशेल स्टार्क दो रन भागना चाहते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *