India vs Bangladesh: दुबई में महामुकाबला, किसका पलड़ा होगा भारी?
India vs Bangladesh: अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। रविवार को भारत बांग्लादेश के बीच यह महा मुकाबला दुबई में आयोजित होगा। आपको जानकर खुशी होगी कि सेमीफाइनल(India vs Bangladesh) में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगहबनाई थी। भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बीते दो मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। आखिरी मैच में उन्हीं से उम्मीदलगाई जा रही है कि वह एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ था पहला मैच
भारत ने टूर्नामेंट में पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। हालांकि इसमें भारत को हर का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम इंडियाने लगातारबहुत ही अच्छा परफॉर्म किया है। भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। अब भारत बांग्लादेश पर फाइनल्स में भारी पड़ सकता है। वैभव सूर्यवंशी से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह फाइनल में भारत की नैया पार लगा देंगे।
यह भी पढ़े: Haldwani: ग्राफिक एरा छात्र की मौत पर बवाल, ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक
वैभव के साथ यह खिलाड़ी दिखाएंगे अपना कमाल
वैभव सूर्यवंशी ने बीते दो मुकाबले में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वजह से उनसे उम्मीद लगाई जा रही है की एक बार फिर वैभव बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट के चार मैचों में 167 रन बनाए हैं। वैभव के साथ-साथ आयुष ने भी बहुत बढ़िया परफॉर्म किया था। आयुष 175 रन बना चुके हैं। ऑलराउंडर आयुष ने पांच विकेट भी लिए हैं।
भारत और बांग्लादेश की टीमें (India vs Bangladesh)
भारत अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंध्र सिद्धार्थ, मोहम्मद अमन, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह, किरण चोरमले, हार्दिक राज,चेतन शर्मा, युधाजित गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नाराज, मोहम्मद ऐनान और प्रणव पंत है।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम: जावद अबरार, कलम सिद्दीकी, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम, मोहम्मद शिहाब, मोहम्मद फरीद, देबाशीष सरकार, मोहम्मद रफी, मोहम्मद समीयुन, मारूफ मृधा, अल फहद, इकबाल हुसैन, एमडी रिजान, एमडी रिफत बेग़, अशरफुज्जमां, साद इस्लाम रजिन।