India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट लाखों में, क्यों?
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को होगा। क्योंकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (ind vs pak) के बीच मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दीवानगी इस कदर है कि इस मैच की सारी टिकट पल भर में ही बिक गई थी। लेकिन, कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक इस मैच के टिकट की कालाबाजारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाकिस्तान के मैच (india-pakistan match ticket price) का टिकट 4 से 5 लख रुपए में बिक रहा है।

लाखों में पहुंची भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की कीमत
भारत और पाकिस्तान के मैच (India vs Pakistan) की टिकट लाखों में बिक रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के ग्रांड लाउंज के टिकट की कीमत 4 लाख 29 हजार रुपए है। इसी मैदान की अच्छी सेट की कीमत लगभग 5 लाख रुपए तक पहुंच रही है। दुबई स्टेडियम के ग्रांड लाउंज से मैच का सबसे अच्छा नजारा मिलता है।
16 लाख तक भी पहुंची थी कीमत (champions trophy india vs pakistan)
भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट की कालाबाजारी पहले भी कई बार हुई है। T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इस मुकाबले की टिकट की कीमत ब्लैक मार्केट में 16 लख रुपए तक पहुंच गई थी। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि मैच के टिकट की कीमत 1.86 करोड रुपए तक भी गई थी।
कैसा है मैच का माहौल?
भारत और पाकिस्तान के मैच का माहौल बना हुआ है। इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इस बार क्रिकेट प्रेमियों के मन में उत्साह है की अब पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली टक्कर में कौन जीतेगा?