शेयर मार्किट

Indian Energy Stocks: आखिर क्यों बिखरे इंडियन एनर्जी एक्स लिमिटेड के शेयर

Indian Energy Stocks: आज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयर में भूचाल आ गया है। सभी निवेशक अपना सिर पकड़ कर बैठे हैं। यह एनर्जी स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही फिसलने शुरू हुई और फिर टूटती ही चली गई। शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर यह 28 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुई। कंपनी के शेयर में अचानक आए इस भूचाल के कारण 13 लाख से (share market) ज्यादा निवेशकों के 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए हैं।

मार्केट वैल्यू में आई बड़ी गिरावट (Indian Energy Stocks)

इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयर में गिरावट आनी शुरू हुई। यह स्टॉक बीते कारोबारी दिन बुधवार को 187.85 रुपए पर क्लोज हुआ था। लेकिन, आज इसकी ओपनिंग ही 169.10 पर शुरू हुई। पूरे दिन यह स्टॉक बिखरता गया और आखिर में 131.50 रुपए पर आ गया। इतनी गिरावट (share market today) का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर पड़ा और यह टूटकर 11,780 करोड़ रुपए तक आ गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि बुधवार को यही मार्केट क्लोज होने पर 16,750 करोड़ रुपए का था। यानी कि इसमें सीधे तौर पर 4,970 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: इस कंपनी को घाटा और कमाई भी गिरी! निवेशक दें ध्यान

निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबे

इस बड़ी गिरावट का असर रिटेल इन्वेस्टर्स पर बुरी तरह से पड़ा है। रिपोर्ट (indian energy exchange stocks crash) की माने तो कंपनी के करीब 13.6 लाख रिटेल इन्वेस्टर्स के पास इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के 27.62 करोड़ से ज्यादा के शेयर हैं। यानी कि उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 30.9830 बनती है। शेयर में गिरावट आने का मतलब है इन लाखों निवेशकों को एक ही झटके में 1,450 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng Live: जुलाई में कुछ बड़ा होगा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा

आखिर क्यों बिखरे शेयर? (Indian Energy Stocks fall)

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयर में गिरावट की वजह मार्केट कपलिंग को बताया जा रहा है। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा भारत के सभी पावर एक्सचेंज में मार्केट कपलिंग के सीरियल वाइज तरीके से लागू करने को मंजूरी दी है। मार्केट कपलिंग एक तरह का फाइनेंशियल मॉडल है जिसका उपयोग एनर्जी मार्केट में अलग-अलग तरह के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर एक समान इलेक्ट्रिसिटी रेट निर्धारित (indian energy exchange stocks fall reason) करने के लिए किया जाता है। यह देश का सबसे बड़ा पावर एक्सचेंज है और इस सेक्टर की सबसे ज्यादा ट्रेडिंग इसी प्लेटफार्म पर होती है।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *