शेयर मार्किट

Indigo Share Price: ध्यान दें! कल indigo के share पर दिखेगा बेहतरीन असर

Indigo Share Price: InterGlobe Aviation Ltd (IndiGo) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। इंडिगो ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी माही में 62% का मुनाफा दर्ज किया है। साल दर साल इसका नेट प्रॉफिट 62 % बढ़कर 3,067.5 करोड़ रुपए पहुंच गया है। साल भर पहले इसी तिमाही के दौरान इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,895 करोड़ रुपए था। 

कंपनी के रेवेन्यू में हुई बढ़त (Indigo Share Price)

कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो इंडिगो का रेवेन्यू 24.27% बढ़कर 22,151 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल (share market today) की समान तिमाही में यह 17,825 करोड़ रुपए था। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने हर शेयर पर ₹10 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान बाद में होगा। ₹10 के फेस वैल्यू पर यह डिविडेंड बांटे जाएंगे। 

यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा

InterGlobe Aviation का EDITBAR 6948.2 करोड़ रुपए हो गया है। वही EDITBAR मार्जिन 31.4% हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में EDITBAR 4,412.3 रुपए रहा था। इसका मार्जिन 24.8% था। एयरलाइंस ने कहा है की कैपेसिटी 21.0% बढ़कर 42.1 Arab और पैसेंजर की संख्या 19.6% बढ़कर सीधा 31.9 मिलियन हो। पिछले वक्त वित्त वर्ष की बात करें तो इस दौरान तिमाही (best aviation share) में कैपेसिटी 13.5% बढ़कर 157.5 Arab और पैसेंजर की संख्या 11.1% बढ़कर 118.6 मिलियन हुई थी। 

Top Shares Today: Pfizer का शेयर 11% बढ़ा, SENSEX में हल्की बढ़त

कल Indigo के share पर दिखेगा असर

बुधवार को इंडिगो के शेयर मामूली तेजी के साथ 5,456.50 रुपए पर क्लोज हुए। 6 महीने में यह शेयर 34% का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि एक साल में 26% थी और 5 साल में 460% चढ़ा है। अब कंपनी के आए शानदार नतीजे के बाद कल यह शेयर फोकस (Indigo Share Price Today) में रह सकता है। 

नोट- किसी भी कंपनी के शेयर में खरीदारी करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। हम आपको इस तरह की सलाह नहीं दे रहे हैं। इस वजह से कृपया विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *