IPL 2025 हुआ Suspend, BCCI अधिकारियों ने दी जानकारी
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। 8 में की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और भारतीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने IPL को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड (ipl 2025 suspended) कर दिया है।
दिल्ली और पंजाब के खिलाड़ियों को किया जाएगा रेस्क्यू
दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला (dharamshala news) से रेस्क्यू किया जाएगा। जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की करतूत देखी गई। पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन Indian Army ने उनके सभी हमले विफल कर दिए।
NIFTY TODAY: सेंसेक्स 450 अंक टूटा, NIFTY 200 पॉइंट से ज्यादा फिसला
IPL 2025 हुआ स्थगित (ipl 2025 suspended news)
पाकिस्तान और इंडिया के बीच चल रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल थे। बिना कुछ दूसरी बात सोच आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है। BCCI के अधिकारी ने कहा कि जब देश में युद्ध चल रहा है तो क्रिकेट कैसे चल सकता है।
सभी टीमों को बोर्ड ने दी जानकारी
BCCI ने IPL की टीमों को भी सस्पेंशन की जानकारी दी है। आधिकारिक तौर पर जल्द ही बोर्ड की तरफ से मीडिया के लिए भी बयान जारी कर दिया जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के बाद खेले जा सकते हैं बाकी मैच
आईपीएल 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इंडिया के इंग्लैंड दौरे (England Tournament) के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारतीय टीम को 6 जून को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है।
युद्ध के दौरान नहीं चलेगा क्रिकेट (ipl 2025 suspended news)
BCCI के अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है तब क्रिकेट चल रहा है। उन्होंने आईपीएल के निलंबन की पुष्टि (is ipl 2025 suspended ) की है। आईपीएल का समापन 25 में को कोलकाता में होना था।