मनोरंजन

Jaat Collection: “जाट” ने तोड़े 18 फिल्मों के रिकॉर्ड, रविवार को की बंपर कमाई

Jaat Collection: सनी देओल की एक्शन पैक मूवी “जाट” सिनेमा घरों (jaat tickets) में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ग़दर 2 के बाद सनी देओल दर्शकों के बीच पहुंचे हैं। फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इस मूवी को साउथ इंडिया की तर्ज वाले एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग (Jaat Collection) फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म ने बंपर ओपनिंग के साथ अपना खाता खोला है। आगे जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है?

वीकेंड में मूवी ने की बंपर कमाई

गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशन में बनी इस मूवी ने पहले दिन करीब 9 करोड़ 50 हजार रुपए की बंपर (Jaat Bumper Collection) कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, शुक्रवार की कमाई के मुकाबले शनिवार के कारोबार में इजाफा हुआ। 

फिल्म ने अब तक कितनी टोटल कमाई की?

जाट के कलेक्शन के शनिवार तक के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। शनिवार को तीसरे दिन (Jaat 3rd day collection) जाट ने 7.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीन दिनों में फिल्म की कमाई 24.47 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपए की लागत लगी है। 

रविवार को जाट मूवी ने कितने कमाए (Jaat Total Collection)

सनी देओल की फिल्म जाट ने वीकेंड (Jaat Movie Review) में धमाल मचा दिया। मूवी ने शनिवार और रविवार का पूरा फायदा उठाया है। सनी देओल की फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। जाट मूवी के रविवार के दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शनिवार को मूवी ने 9.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। रविवार को मूवी ने चौथे दिन 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपए हो चुका है। 

मूवी में कौन-कौन स्टार है शामिल?

सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी (Jaat Sunday Collection ) ने डायरेक्ट किया है। जाट मूवी के बजट की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड रुपए में बनी है। मूवी में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, रम्य कृष्णन और जगपति बाबू जैसे ऐक्टर्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *