Janmashtami Wishes Hindi: इन संदेशों से भेजे जन्माष्टमी बधाई
Janmashtami Wishes Hindi: आज पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त व्रत रखकर भजन और कीर्तन कर रहे हैं। इसके अलावा मध्य रात्रि को हर्षोल्लास के साथ लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर भी डाल सकते हैं।
Janmashtami Wishes Hindi
मुरली की धुन और कान्हा का नाम, जीवन भर दे प्रेम और आराम, आपके जीवन में हो खुशियों का मुकाम, जन्माष्टमी पर मिले राधा कृष्ण का धाम। आप सभी को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

काहना की मुरली बाजे, मन में आनंद रचे, हर घर में सुख बरसे, हर जीवन में प्रेम बरसे, कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर कदम पर साथ हो मुरलीधर, हर पल में साथ हो गोविंद हर, आपके जीवन में बरसे खुशियां, रहे सदा भगवान कृष्ण का सहारा। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
काहना की बंसी सुनाई दे, हर मन में भक्ति समाई दे, जीवन में कभी दुख ना आए, सुख समृद्धि का दीप जलाए। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Janmashtami Wishes in Hindi)
जय कन्हैया लाल की गूंजे, भक्ति से हर व्यक्ति झूमे, खुशियों से भर जाए जीवन, जब काहना का नाम हम लें। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आ गए हैं नन्हे बाल गोपाल प्यारे, माखन के वह चोर नारे, गोपियों के दिल को जीतेंगे, सबके प्रिय सबके दुलारे।

मोर मुकुट पीतांबर धारी, मुरली धर की लीला प्यारी। नटखट कान्हा बालक बने, सबके दिलों में राजकुमार बने। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे, राधा और गोपियों उन्हें सखा कहकर पुकारे, ऐसे मनमोहक है श्री कृष्णा हमारे। कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

मथुरा में जन्म हुआ, वृंदावन की मिट्टी में खेले नटखट गोपाल, असुरों का संहार किया और फैलाया चारों तरफ उजाला। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।