Jasprit Bumrah ने मचाया धमाल, मिलेगा ICC की तरफ से बड़ा अवार्ड
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 (ICC Test Cricketer of The Year 2024) चुना गया है। आईसीसी ने सोमवार को 2024 के अवार्ड की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत के दो धुरंधर क्रिकेटर शामिल है। बुमराह को बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। वहीं, स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है। बुमराह 2018 के बाद यह अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे।
बेस्ट क्रिकेटरों के नाम जारी किए गए
आईसीसी ने 2024 में अलग-अलग फॉर्मेट के बेस्ट क्रिकेटर के नाम जारी किए हैं। कुछ दिन पहले आईसीसी ने इन अवॉर्ड्स के लिए हर फॉर्मेट में चार-चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट भी किया था। इनमें से वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए सब की पसंद बने। बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी और श्रीलंका के कामिंडु को पछाड़कर इस अवार्ड पर अपना नाम कमाया है।
यह भी पढ़ें: Winter Skin Care: सर्दियों में पैरों को मुलायम रखने की खास टिप्स
बुमराह ने विकेट पर कसा शिकंजा
जसप्रीत बुमराह ने 2024 (Jasprit Bumrah 2024 performance) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल 2024 में 13 टेस्ट माचो में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी छाए रहे थे। उन्हें सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।
स्मृति मंधाना ने सदरलैंड और अटापट्टू को पीछे छोड़ा
स्मृति मंधाना (smriti mandhana) ने लौरा, चमारी अटापट्टू और एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड अपने नाम किया है। मंधना ने 2024 में 13 वनडे मैच में चार शतकों की मदद से 747 रन बनाए। बाकी खिलाड़ी उनके इस प्रदर्शन के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।