Kamakshi Rawat Case: पिता की डांट से नाराज होकर गई बेटी का मिला शव
Kamakshi Rawat Case: 9 जुलाई को रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाली 14 वर्षीय कामाक्षी रावत किसी छोटी सी बात पर घरवालों से नाराज होकर लापता हो गई थी। इस घटना के बाद घर वाले बहुत परेशान थे जिन्होंने अपनी बेटी को आसपास खोजा लेकिन फिर भी वह नहीं मिली। आखिर में उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद मांगते हुए सोशल मीडिया पर भी कामाक्षी को ढूंढने की अपील की। लेकिन घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया और जब 20 जुलाई को कामाक्षी का शव टिहरी के जीवीके कम्पनी के डैम से बरामद हुआ है। कामाक्षी के शव की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों पर और आसपास के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बेटी के घर लौटने की उम्मीद (Kamakshi Rawat Case)
दरअसल, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के तिलनी सुमेरपुर की निवासी 14 वर्षीय कामाक्षी रावत पुत्री महेंद्र सिंह रावत 9 जुलाई 2025 से अपने घर से लापता थी। जिसकी तलाश के लिए परिजनों ने कामाक्षी की गुमशुदगी रुद्रप्रयाग खाने में दर्ज भी करवाई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार कामाक्षी की खोजबीन में जुटी हुई थी। जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे। लेकिन, ज्यादा समय होने के बाद कामाक्षी का कुछ पता नहीं चला। जिससे उसके परिजनों की उम्मीद टूटने लगी। लेकिन, फिर भी उन्हें विश्वास था कि उनकी बेटी सही सलामत घर वापस आएगी।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: मॉडिफाइड बाइकों की भरमार! तेज आवाज़ मुसीबत
डैम में मिला कामाक्षी का शव
बीते शनिवार को टिहरी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के चौरास क्षेत्र (uttarakhand crime news) के अलकनंदा नदी पर बने जीवीके कंपनी के डैम के चैनल नंबर 4 के गेट पर लोगों को एक शव तैरता हुआ दिखा। जिसकी जानकारी लोगों ने चौरास पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में कार्रवाई की और आपदा जल पुलिस टीम हरिद्वार 40वीं वाहिनी को सूचित किया। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर काफी मशक्कत के बाद शव को डैम से बाहर निकाल कर प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए श्रीकोट अस्पताल भेजा गया।
घर में हुई थी बहस (Kamakshi Rawat News)
कामाक्षी के पिता महेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील करते हुए लिखा था कि- कामाक्षी लैपटॉप गारंटी पीरियड में ठीक हो गया था। मैंने तुझे सिर्फ डराने के लिए कहा था कि लैपटॉप पर ₹10000 खर्च हो रहे हैं। लेकिन, वह बिल्कुल फ्री में ठीक हो गया है। कामाक्षी तुझे अपने पापा की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है कि तेरे पापा का क्या हाल हो रहा होगा। जब से तू गई है तेरी मां (tehri news) ने पानी तक नहीं पिया है और उसकी तबीयत बिगड़ रही है। तू जहां भी है मुझे कॉल कर मैं उसी समय तुझे लेने आऊंगा।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: कैसे जुड़ रहे छांगुर गैंग और देहरादून के पाकिस्तान से तार?
पिता द्वारा की गई अपील से ऐसा लग रहा है कि जैसे कामाक्षी लैपटॉप खराब होने की वजह से नाराज होकर घर से चली गई होगी। जो आप कभी वापस लौट कर नहीं आ पाएगी। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।