मनोरंजन

Kangana-Javed: जावेद अख्तर के घर Kangana की अकेली रात का खुलासा

Kangana-Javed: कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को पत्र लिखकर माफी मांगी और अपने बयान वापस लिए हैं। जावेद अख्तर ने कंगना के माफी नाम की पुष्टि की और बताया कि वह उनकी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए तैयार है। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को कंगना ने एक पत्र लिखा है। जिसमें कंगना ने उनके खिलाफ बोले गए सभी शब्दों और बयानों को बिना शर्त वापस ले लिया है। एक रिपोर्ट (bollywood breaking) में यह दावा खुद जावेद अख्तर से बातचीत के आधार पर किया गया है। कंगना ने जावेद अख्तर से वादा किया है कि भविष्य में कभी वह उनके खिलाफ किसी भी तरह के अपशब्द इस्तेमाल नहीं करेंगे। 

Govinda Divorce News: गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

5 साल से चल रहा कानूनी विवाद हुआ खत्म (Kangana-Javed Matter)

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ऐलान किया कि उनकी और जावेद अख्तर के बीच 5 साल से चला आ रहा कानूनी विवाद खत्म हो गया है। कंगना के इस अनाउंसमेंट के बाद जावेद अख्तर का बयान सामने आया है। 

जावेद अख्तर ने किया कंगना रनौत को माफ (Kangana-Javed)

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद अख्तर (javed akhtar) ने कहा, “ कंगना ने एक पत्र दिया है, जिसमें खेत व्यक्त किया और माफी मांगी है। कंगना ने बिना किसी शर्त के अपने सभी शब्दों और बयानों को वापस लिया है। साथ इस बात का वादा किया है कि भविष्य में वह इसे नहीं दोहराएंगी। मुझे हुई सभी सुविधाओं के लिए कंगना ने माफी मांगी है। जावेद अख्तर ने कहा कि मैं यही चाहता था और मुझे यह मिल ही गया। 

Shahrukh की ये रोमांटिक मूवी होगी री-रिलीज, जल्द बुक करें टिकट

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हुआ सेटलमेंट

कंगना रनौत ने बीते 5 साल से जावेद अख्तर के साथ चले आ रहे मानहानि केस (defamation case) में सेटलमेंट का ऐलान किया है। कंगना रनौत (kangana ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गीतकार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ आज जावेद जी और मैं अपने कानूनी मसले को सुलझा लिया है। मध्यस्थता में जावेद जी बेहद दयाल रहे हैं। वह बताओ डायरेक्ट मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी तैयार हो गए हैं।

क्या था कंगना रनौत और जावेद अख्तर का मसला?

अभिनेत्री कंगना रनौत और लेखक जावेद अख्तर(kangana and javed akhtar dispute) के बीच कानूनी लड़ाई 2020 से शुरू हुई थी। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत भी हुई थी। कंगना रनौत ने इसी बीच एक चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर दावा किया था की जावेद अख्तर ने उनसे रितिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था। 

Yo Yo Honey Singh के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाई तबाही

कंगना ने कहा था, “ एक बार जावेद अख्तर ने मुझे कॉल किया और अपने घर बुलाया और कहा की ‘राकेश रोशन और उनके परिवार काफी बड़े लोग हैं। अगर तुमने माफी नहीं मांगी तो तुम्हें कहीं जगह नहीं मिलेगी। वह दोनों तुम्हें जेल में डाल देंगे और आखिर में जो रास्ता बचेगा वह विनाश का होगा। तुम खुदकुशी कर लोगी’ यह शब्द उनके थे। वह मुझ पर चीखें और चिल्लाए थे। मैं उनके घर में कांप रही थी।”

जावेद अख्तर ने बताया बेबुनियाद

कंगना के जावेद अख्तर ने मनगढ़ंत बताया था। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। हालांकि, अब दोनों के बीच का मुद्दा सुलझ गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *