नैनीताल

Kathgodam: ट्रेन की दिव्यांग कोच में मिला शव, बरेली से काठगोदाम पंहुचा

Kathgodam: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच में बरेली पोस्ट ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी का शव मिला है। शिनाख्त बरेली निवासी 37 वर्षीय भानु प्रताप के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बरेली से ट्रेन पर चढ़ने के दौरान भानू ने जहर खा लिया होगा। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

पोस्ट ऑफिस में तैनात था युवक (Kathgodam)

शास्त्री नगर बरेली निवासी 37 वर्षीय भानु प्रताप बरेली पोस्ट ऑफिस में तैनात था। उनके स्वजन ने राजकीय रेलवे पुलिस को बताया कि 5 साल पहले भानु सड़क हादसे का शिकार हो गया था। तब एक पैर काटना पड़ा। एक महीने से वह मानसिक तनाव में था और काम पर नहीं जा रहा था। ट्रेन में बैठकर कहीं के लिए भी निकल पड़ता था।

Haridwar: कमल दास कुटिया की विवादित भूमि पर बनाई गई दुकानें हुई सील

रूटीन चेकिंग के दौरान मिला शव

जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मंगलवार (uttarakhand news) को बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम देवी से पहुंची। रूटीन चेकिंग के दौरान टीम ने ट्रेन के दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति को बेसुध पाया। अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी में जेब में से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और सल्फास का डिब्बा मिला। शव बरेली से काठगोदाम तक 108 किलोमीटर तक सफर करता रहा। फ़िलहाल जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जहर खाने या नहीं खाने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर होगी। 

Uttarakhand Temples: देवलसारी मंदिर! जब ग्रामीण को मिले थे भगवान शिव!

ट्रेन में चेकिंग पर उठे सवाल (Nainital News)

माना जा रहा है कि बरेली में जहर खाने के बाद पोस्ट ऑफिस कर्मचारी काठगोदाम तक पहुंच गया। यदि शव बरेली से काठगोदाम पहुंचता है तो यह सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े करता है। क्योंकि पूरे रास्ते में टीटी तो कहीं जीआरपी व आरपीएफ चेकिंग करने का दावा करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *