मनोरंजन

Kumbh Girl Monalisa: शराबी डायरेक्टर के हाथ लगी viral girl मोनालिसा

Kumbh Girl Monalisa: प्रयागराज कुंभ की वायरल गर्ल Monalisa को फिल्म ऑफर हुई है। मोनालिसा को महाकुंभ (mahakumbh) में माला बेचते हुए देखा गया था और धीरे-धीरे उनके वीडियो वायरल हो गए। मोनालिसा की आंखों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था। महाकुंभ मोनालिसा के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। मोनालिसा एक चर्चित स्टार बन गई है। मोनालिसा को एक मूवी भी ऑफर हुई है। लेकिन, अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि वायरल गर्ल गलत डायरेक्टर के हाथ आ गई है। 

द डायरी ऑफ मणिपुर में आएगी नजर

वायरल गर्ल मोनालिसा सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपु (the diary of manipur) में नजर आएगी। मोनालिसा (Kumbh Girl Monalisa) के ट्रेनिंग वीडियो और इवेंट अटेंड करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट लाखों में, क्यों?

डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर ने लगाया आरोप

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण ने अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सनोज मिश्रा (sanoj mishra) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जितेंद्र नारायण ने सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उसकी फैमिली का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। साथ यह भी बताया कि उनका खुद का सनोज के साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी खराब था। दोनों ने साथ में तीन फिल्में की हैं। जितेंद्र ने सनोज को फ्रॉड तक कह दिया।  इसके अलावा जितेंद्र ने सनोज की शराब की आदत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। 

यह भी पढ़ें: Sam Pitroda: कांग्रेस के चीन के साथ हुए करार का हुआ इजहार 

सनोज मिश्रा की मूवी को कोई सपोर्ट नहीं करेगा

प्रोड्यूसर जितेंद्र (jitendra narayan) ने कहा कि मोनालिसा और उसकी फैमिली के लिए मुझे बुरा लग रहा है। वह लोग बेहद सिंपल और सीधे हैं। लेकिन, सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं। बैकग्राउंड को चेक किए बिना मोनालिसा के घर वालों ने अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया। कोई भी निर्माता सरोज मिश्रा की फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा और इसलिए उसके पास फिल्म बनाने के लिए पैसे भी नहीं है। 

मोनालिसा की पहली फीस 21 लाख रुपए

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि मोनालिसा (viral girl monalisa) को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए 21 लाख रुपए फीस दी जाएगी। एक लाख रुपए एडवांस में ही दे दिए गए हैं। फिल्म में मोनालिसा रिटायर आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल प्ले करेंगी। अनुपम खेर भी इस फिल्म में हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *