Kumbh Mela 2025: संगम स्नान का मौका न चूकें, कुंभ मेले तक ऐसे पहुंचें!
Kumbh Mela 2025: महाकुंभ का मेला हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह मेला एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थयात्रा है। जहां लाखों की संख्या में सभी श्रद्धालु इकट्ठे होते है। महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। सभी श्रद्धालु कुंभ स्थल पर पवित्र संगम नदी में डुबकी लगाते हैं। मेले में आपको तरह-तरह की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं, रहन-सहन, पहनावा और खान-पान देखने को मिलता है। देश के केवल चार शहरों में कुंभ मेले का आयोजन होता है। इसमें उज्जैन,नासिक,प्रयागराज और हरिद्वार शामिल है।
कब शुरू हो रहा है कुंभ मेला?
2025 में जनवरी माह में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा और 26 फरवरी को मेले का समापन हो जाएगा। अगर आप भी कुंभ मेले में जाना चाहते हैं, तो आगे पढ़िए पूरा टूर प्लान।
यह भी पढ़ें : Haridwar की सड़कों पर जनसैलाब, बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए उठाई आवाज
रेल मार्ग
जनवरी से फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित किया जाएगा।आप प्रयागराज बस, ट्रेन, हवाई जहाज से पहुंच सकते हैं। प्रयागराज रेल मार्ग से देश के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 9-10 घंटे का समय लगता है। आप प्रयागराज और उसके आसपास के 8 रेलवे स्टेशन पर अपने शहरों से ट्रेन से पहुंच सकते हैं-
प्रयागराज जंक्शन (PYJ)
प्रयागराज रामबाग (PRRB)
प्रयागराज संगम (पीवाईजी)
प्रयाग जंक्शन (PRG)
नैनी जंक्शन (NYN)
प्रयागराज छेओकी (पीसीओआई)
फाफामऊ जंक्शन (PFM)
झूंसी (जेआई)
सूबेदारगंज (एसएफजी)
सड़क मार्ग
अगर आप सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना चाहते है तो प्रयागराज शहर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपनी निजी गाड़ी से भी प्रयागरज जा सकते है। इसके अलावा आप सरकारी एवं निजी बस सेवा का भी फायदा उठा सकते है।
दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 690-742 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में आपको 11 से 12 घंटे लग सकते हैं।
प्रयागराज में मुख्य बस स्टैंड–
प्रयागराज बस स्टैंड
कचरी बस स्टैंड
वायु मार्ग
प्रयागराज हवाई अड्डा शहर से 13 किमी की दूरी पर बमरौली में स्थित है। प्रयागराज हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें प्रदान करता है।