ऋषिकेशधार्मिक

Kunjapuri Ropeway: ऋषिकेश से कुंजापुरी रोपवे परोयोजना हुई पास

Kunjapuri Ropeway: उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस वजह से सरकार रोपवे परियोजनाओं के निर्माण पर ध्यान दे रही है। राज्य में रोपवे परियोजनाओं के निर्माण के लिए तकनीकी परामर्शदाता के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत तपोवन (ऋषिकेश) से कुंजापुरी (नरेंद्र नगर) रोपवे परियोजना (Kunjapuri Ropeway Project) की तकनीकी, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए निजी कंपनी बर्थोलेट के साथ MOU किया जाएगा। 

तपोवन से कुंजापुरी रोपवे परियोजना

तपोवन से कुंजापुरी रोपवे की तकनीकी परामर्श के लिए बर्थोलेट कंपनी ने सहमति जताई है। बर्थोलेट मूल उपकरण निर्माता है। राज्य के तकनीकी परामर्शदाता के रूप में एमओयू के तहत खुद के खर्चे पर तकनीकी आर्थिक अध्ययन कर डीपीआर तैयार करेगी। 

मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी (Kunjapuri Ropeway)

राज्य में चिन्हित रोपवे परियोजनाओं में से बर्थोलेट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तपोवन से कुंजापुरी रोपवे परियोजना के लिए राज्य सरकार के तकनीकी परामर्शदाता के रूप में एमओयू साइन करने की अनुमति मंत्रिमंडल ने दे दी है। 

धरातल पर उतारे जाएंगे रोपवे प्रोजेक्ट

धामी मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि राज्य में रोपवे परियोजनाओं (Kunjapuri Ropeway Update) को धरातल पर उतारने के लिए उत्तराखंड रोपवे डेवलपमेंट लिमिटेड का गठन भी किया जाएगा। पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से राज्य में चिन्हित सभी रोग में परियोजनाओं को विकसित किए जाने के लिए नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को प्रमोटर के रूप में अधिकृत किया गया है। 

पर्यटन विभाग और NHLML की भूमिका

पर्यटन विभाग और एनएचएलएमएल, भारत सरकार की तरफ से राज्य में परियोजनाओं का क्रियान्वयन निजी निवेशक के जरिए पीपीपी मोड (rishikesh temples) के आधार पर किया जाएगा। रोपवे परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड सरकार और एनएचएलएमएल के बीच उत्तराखंड रोड पर डेवलपमेंट लिमिटेड के गठन का निर्णय भी लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *