राजनीति

Mallikarjun Kharge ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया “छोटा युद्ध”

Mallikarjun Kharge: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बता दिया है। कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge on operation sindoor) ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से तीन दिन पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। 

Mallikarjun Kharge ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया और कहा- “ मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। इसलिए मोदी जी ने कश्मीर का अपना दौरा रद्द कर दिया था। जब एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आपकी सुरक्षा के लिए वहां जाना उचित नहीं है। तो आपने लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी सुरक्षा, खुफिया, स्थानीय पुलिस और सीमा बल को सूचित क्यों नहीं किया। 

Adi Kailash Yatra: यात्रा मार्ग पर गिरे बड़े पत्थर, देखें खौफनाक video

Rahul Gandhi ने साधा विदेश मंत्री पर निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (s. jaishanker) और केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया था। राहुल ने आरोप लगाया था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद बता रहे हैं कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करने से पहले उन्होंने पाकिस्तान को सूचना दे दी थी। यह कूटनीति नहीं, मुखबरी है। हालांकि, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि विदेश मंत्री का यह बयान दूसरे परिप्रेक्ष्य में कहा गया था। 

Kiara Advani Bikini Look: वायरल फोटो में हद से ज्यादा हॉट लग रही कियारा

Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor details) को अंजाम देकर पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना के मुताबिक हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों (politics news) की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *