MI VS PBKS LIVE: मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब, RCB से होगा मुकाबला
MI VS PBKS LIVE: PBKS- 207/5 (19) | MI- 203/6 (20)
1 JUNE 2025, 01:30 PM
MI VS PBKS LIVE: मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब, RCB से होगा मुकाबला
1 JUNE 2025, 11:43 PM
MI VS PBKS LIVE: मुंबई ने दिया पंजाब को 204 रनों का लक्ष्य
1 JUNE 2025, 11:26 PM
मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर में 4 विकेट होकर 174 रन बना लिए हैं।
1 JUNE 2025, 7:50 PM (mi vs pbks live score)
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच होने वाला क्वालीफायर-2 के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के कारण आज मैच पूरा नहीं हुआ तो मुंबई के फैंस का दिल टूटेगा।
1 JUNE 2025, 7:48 PM
दूसरे क्वालीफायर शुरू होने से पहले जोरदार बरसात हो रही है। हालांकि अच्छी खबर है कि 120 मिनट तक कोई भी ओवर नहीं कटेगा।
1 JUNE 2025, 7:34 PM (MI VS PBKS LIVE)
मैच से पहले बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद लवर्स एंगे हटे। सभी खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार थे लेकिन फिर बारिश आ गई और कवर्स लगाने पड़े।
David Warner: डेविड वार्नर ने की IPL 2025 विजेता की भविष्यवाणी, जानिए नाम
1 JUNE 2025, 7:31 PM
दूसरे क्वालीफायर मैच शुरू होने से पहले हल्के बारिश शुरू हो गई है। कवर्स लगाए गए हैं।
1 JUNE 2025, 7:15 PM
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल है और ऐसे में पहले गेंदबाजी करने का फायदा है।
MUMBAI INDIANS TEAM (IPL Live)
मुंबई इंडियंस (mumbai indians) की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली।
इंपैक्ट सब: अश्वनी कुमार, केएल श्रीजित, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवोन जैकब्स
PUNJAB KINGS TEAM (MI VS PBKS)
प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, अज्मतुल्लाह ओमरजई, व्यषक विजयकुमार, काइल जैमिसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत ब्रार, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।