Mumbai Crime Branch: अमेरिका से अनमोल बिश्नोई की वापसी की गिनती शुरू
Mumbai Crime Branch: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (baba siddique murder) में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट का मानना है कि वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई फरार हो गया है। वह समन का पालन भी नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा कि उसकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उसके खिलाफ एक स्थायी गैर जमानती वारंट जारी करने की जरूरत है।
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जाएगा
फरार आरोपी शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। जिसको लेकर कोर्ट ने यही टिप्पणी की है कि इन दोनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ एक स्थायी गैर जमानती वारंट (Mumbai Crime Branch) जारी करने की जरूरत है। विशेष न्यायाधीश ने कहा कि अमेरिका में अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पहले ही जारी कर दिया गया है। समय से प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द ही अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: PM Modi बने नेगी दा के फैन,तीन बार पैर छूते आए नजर
एनसीपी नेता की हत्या के मामले में वारंट जारी (baba siddique murder latest update)
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को ही हुई हत्या (mumbai crime news) के सिलसिले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें अनमोल बिश्नोई (anmol bishnoi), शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर को वांछित आरोपी दिखाया गया है। 4590 पन्नू की चार सीट में 210 गवाहों के बयान और सबूत भी शामिल है। इसमें इन तीनों आरोपियों को वांटेड घोषित किया गया है।