Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी को कभी भी हो सकता है जान का खतरा
Munawar Faruqui: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और रियलिटी टीवी स्टार मुनव्वर फारूकी विवादों में है। इस बार मुनव्वर की मुश्किलें ज्यादा है क्योंकि मुनव्वर गैंगस्टर रोहित गोदारा के निशाने पर आ गए हैं। बॉलीवुड में लगातार गैंगस्टर का खौफ देखने को मिल रहा है। अब गैंगस्टर की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी का नाम भी आ गया है।
गैंगस्टर ने की मुनव्वर के घर रेकी (Munawar Faruqui)
गैंगस्टर के साथियों ने मुनव्वर के घर की रेकी की थी। खबर मिली है कि गैंगस्टर काफी समय से इसका प्लान बन रहा था। काउंटरपार्ट जांच एजेंसी से मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। पता चला है कि यह गैंग मुनव्वर फारूकी को मारने की साजिश रच रहा है। रोहित गोदारा के सूत्रों ने पिछले महीने मुनव्वर के घर की रेकी भी की थी।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: आखिर क्यों देहरादून में ड्रोन से होगी पानी की बौछार?
मुनव्वर के सब घरों पर गैंगस्टर की नजर
जानकारी मिली है कि रोहित गोदारा (Munawar Faruqui Latest News) के शूटरों ने मुनव्वर के डोंगरी वाले घर के साथ-साथ मुंबई में जहां वह रहते हैं। वहां के घर की भी रेकी की थी। मुंबई में उन्हें मौका नहीं मिल पाया जिसके चलते बेंगलुरु में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी।
मुनव्वर को मारने का प्लान (Munawar Faruqui News)
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के जिन दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ हुई और आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2025 में मुंबई के दो इलाकों में मुनव्वर फारूकी का पीछा किया था। ऐसा उन्होंने सितंबर के शुरू के दो हफ्ते में किया। गैंगस्टर ने यह भी बताया की उन्होंने मुनव्वर को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। शूटर मुंबई में हमले को अंजाम देने में ठीक महसूस नहीं कर रहे थे क्योंकि वहां उन्हें अपना काम पूरा करने का मौका सही से नहीं मिल पा रहा था।
यह भी पढ़ें: Sara Khan Marriage: टीवी के ‘लक्ष्मण’ पाठक के घर की बहु बनी सारा खान
चार पुलिसकर्मी तैनात
फिलहाल मुनव्वर के साथ चार पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात है। जो हर समय उन्हें के साथ रहते हैं। फिलहाल मुनव्वर अपने शोज और शूट्स में बिजी चल रहे हैं और साथ ही उनकी सुरक्षा का भी सही से ध्यान रखा जा रहा है।