Mussoorie Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक! हुआ बड़ा हादसा
Mussoorie Accident: दिल्ली से मसूरी घूमने आए चार दोस्तों की यात्रा उस समय खतरनाक हो गई। जब उनमें से एक युवक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। युवक सड़क किनारे लघु शंका के लिए उतरा और पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। यह घटना सुबह 3:00 बजे की बताई जा रही है। मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर (dehradun news) युवक को रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया है।
दुर्गम इलाके में चलाया रेस्क्यू (Mussoorie Accident)
मसूरी पुलिस ने जानकारी दी की 112 आपातकालीन सेवा को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मसूरी रोड पर कोलूखेत से लगभग 2 किलोमीटर ऊपर गालोगी के पास गहरी खाई में गिर गया है। खबर मिलते ही अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश पुलिस टीम और फायर सर्विस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। अंधेरे और दुर्गम पहाड़ी इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन मुसीबत बन गया।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: कैसे जुड़ रहे छांगुर गैंग और देहरादून के पाकिस्तान से तार?
समय पर हुआ रिस्क तो बची जान
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाल (mussoorie news) लिया गया। रेस्क्यू टीम ने इसके बाद घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक को कई जगह चोटें आई हैं। लेकिन, समय पर रेस्क्यू होने की वजह से उसकी जान बच गई।
अपर उप निरीक्षक ने दी जानकारी (Mussoorie Accident News)
अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश ने जानकारी दी की घटनास्थल पर मौजूद हिमांशु राजपूत, निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपने भाई मनीष सिंह और दो दोस्तों के साथ मसूरी घूमने जा रहा था। चारों दोस्त अपनी निजी कार से दिल्ली से मसूरी की ओर निकले थे। मनीष सिंह को नेचुरल कॉल के लिए गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा और सड़क किनारे चला गया। उसे दौरान उसका पैर फिसल गया और वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना होने के बाद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कर दी।
यह भी पढ़ें: Kamakshi Rawat Case: पिता की डांट से नाराज होकर गई बेटी का मिला शव
मसूरी मार्ग (mussoorie Accident news today) पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह पहाड़ी रास्तों पर है। जहां छोटी सी चूक उनकी जिंदगी छीन सकती है। इसलिए जब भी मसूरी की ओर आए या किसी भी पहाड़ी क्षेत्र में जाए तो एहतियात बरते।