देहरादून

Mussoorie Car Burn: कैंपटी-मसूरी रोड पर चलती टैक्सी में लगी आग

Mussoorie Car Burn: कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो पॉइंट के पास एक चलती टैक्सी कार में अचानक से आग पकड़ ली। कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। हालांकि कार सवार पांच लोग समय रहते कार से उतर गए थे। जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कार (Mussoorie Latest News) पूरी तरह से जल गई है। कार में चालक समेत एक बच्चा और 5 लोग सवाल थे। 

कार से अचानक निकलने लगा धुंआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन देर शाम कैंपटी फॉल से घूम कर पर्यटक मसूरी वापस जा रहे थे। जैसे ही वह मसूरी जीरो पॉइंट के पास पहुंचे तभी गाड़ी में से अचानक दुआ निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी ने आग पकड़ ली। स्वतंत्रता दिखाते हुए कार चालक ने जल्दी-जल्दी अंदर बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद गाड़ी पर भयानक तरीके से आंख फैल गई और गाड़ी (Mussoorie Car Burn) आग का गोला बन गई। 

Haridwar News: जेल से फरार खूनी बदमाश को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा

सूचना मिलते ही पहुंची फायर सर्विस (Car Burnt Mussoorie)

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और मसूरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फायर कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया। इसके बाद मसूरी पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे खड़ा किया। 

Char Dham Weather: बारिश के कारण नहीं खुल पाएंगे केदारनाथ के कपाट?

कार चालक ने दिखाई सतर्कता

चालक ने बताया कि वह देहरादून (Mussoorie News) के माजरा से सवारी लेकर उन्हें कैंपटी फॉल घूमने आया था। वापसी के दौरान मसूरी जीरो पॉइंट के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा और एकाएक कार ने आग पकड़ ली। ऐसा होते ही उसने सभी लोगों को कार से उतर कर अपनी जान बचाई। कार के इंश्योरेंस समेत सभी कागज पूरे हैं। उसको नहीं पता कि आखिर क्यों गाड़ी में अचानक से आग लग गई। हालांकि ऐसा हो सकता है कि कार गर्म हो गई होगी जिसके कारण कार में आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *