Mussoorie नए साल के ट्रैफिक को झेलने के लिए हुई तैयार
Mussoorie: मसूरी हर वर्ष न्यू ईयर के खास मौके पर ट्रैफिक झेलती है। लेकिन इस साल थर्टी फर्स्ट और नए साल का स्वागत करने के लिए मसूरी पूरी तरह से तैयार है। नए साल के मौके पर मसूरी में देशभर से टूरिस्ट पहुंचते हैं। इस वजह से मसूरी में पर्यटकों का जमावड़ा हो जाता है। भीड़ की वजह से शहर से लेकर बाहरी इलाकों तक भीषण जाम भी लग जाता है।
मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था बढ़ाई गई (Mussoorie)
न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सहूलियत के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रस्तावित एक्शन प्लान की समीक्षा की है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से यातायात सुधार की दिशा में किया जा रहे प्रयास का अपडेट लिया है।
यह भी पढ़े: Haridwar DM को मिले अस्पताल में एक्सपायर इंजेक्शन
सैटेलाइट पार्किंग की होगी व्यवस्था (Mussoorie Traffic)
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी के बाहर के इलाकों में 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाने के लिए स्थान को चिन्हित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए हाथी पांव पर पार्किंग व्यवस्था पूरी होने वाली है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस पार्किंग के पूरी तरह संचालित हो जाने के बाद इसका प्रारंभिक रूप क्रिंकेग से पिक्चर पैलेस तथा गांधी चौक रहेगा।
पीक सीजन में शटल सेवा का लाभ लेंगे पर्यटक (Mussoorie Tourist Places)
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पीक सीजन के दौरान सैटेलाइट पार्किंग बहुत काम आएगी। इस दौरान भीड़ बढ़ने पर पर्यटकों के वाहनों को सीधे मसूरी में प्रवेश देने की जगह उनके वाहनों को सेटेलाइट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
अगर मैं इस साल पर कहीं घूमने का मन है तो यह बात बिल्कुल भी गलत नहीं है। लेकिन,अगर आप सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए घूमने जा रहे हैं। तो यह सोचने वाला विषय है। आजकल आपको हर पर्यटन स्थल में भी मिल जाएगी क्योंकिलोग खुशियों में भी भेड़ चाल वाली हरकत करने लग गए हैं। अगर आप भी उनमें से एक है तो अभी शुरुआत है सदर हो जाए वरना आने वाले समय में आप अपनी जिंदगी का हर फैसला सोशल मीडिया के मुताबिक लेना शुरू कर देंगे।