Mussoorie Rainfall: मूसलाधार बारिश और खौफनाक मंजर! देखें तस्वीर
Mussoorie Rainfall: पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। लेकिन, इस समय कुदरत अपना कहर बरपा रही है। सोमवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश ने मसूरी में हाहाकार मचा दिया है। पहाड़ों की रानी में चारों ओर पानी, मलबा, टूटी सड़कें और आपदा का माहौल देखने को मिल रहा है।
एक व्यक्ति की हुई मौत (Mussoorie Rainfall)

मसूरी के झड़ीपानी शॉर्टकट रोड पर बड़ा हादसा हुआ। यहां देर रात एक मकान में मलबा घुस आया। मलबे के नीचे नेपाली मूल के दो लोग दब गए। राम बहादुर (उम्र 41 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य व्यक्ति अर्जुन (उम्र 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल उसका इलाज मसूरी उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Haldwani News: शर्मनाक! युवक ने घर में घुसकर किया महिला का बलात्कार
मसूरी-देहरादून मार्ग पर भारी नुकसान

मसूरी देहरादून मार्ग पर सबसे ज्यादा नुकसान (mussoorie news today) होने की खबरें आ रही है। पूरा रास्ता बुरी तरह से बाधित और क्षतिग्रस्त हो गया है। कोलू खेत के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है। गलगी पावर हाउस से करीब 200 मीटर आगे की सड़क भी दास गई है। किसी भी वहां की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। मसूरी पुलिस और प्रशासन ने रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो।
मूसलाधार बारिश और खौफनाक मंजर (Mussoorie Rain Alert)

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी की आंखों के सामने देखते ही देखते सड़कें टूट गई और मलबा पूरे शहर में फैल गया। बारिश से आए मलबे और लैंडस्लाइड के कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ गाड़ियां सड़क किनारे थी जिन्हें मलबा अपने साथ बहा ले गया। इस समय लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Heli Service: खराब मौसम में हेली सेवा प्रभावित, 500 बुकिंग हुई रद्द
इस साल हालत बेहद खराब
हर साल मानसून सीजन आता है। लेकिन, इस बार हालात कुछ ज्यादा ही खराब है। बारिश और मलबे की तबाही की वजह से शहर के लोग डरे हुए हैं। लोगों ने डर के मारे घर से बाहर निकलना बंद (mussoorie rain alert) कर दिया। स्थिति इतनी खराब है कि पानी और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। लोगों ने सरकार से तुरंत राहत और स्थाई समाधान की अपील की है। इतना ही नहीं कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट भी ठप है। जिसकी वजह से लोग अपने करीबियों को संपर्क कर जानकारी नहीं ले पा रहे हैं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी कर रही है जिससे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।