नैनीताल

Nainital News: एक हस्ताक्षर की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए!

Nainital News: विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नैनीताल कोषागार के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और कार्यालय में अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। आरोप है कि दोनों कार्यालय में 1,20,000 रुपए की रिश्वत ले रहे थे तभी विजिलेंस की टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला? (Nainital News)

शिकायतकर्ता नहीं सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी। वह नैनीताल न्यायालय में कार्यरत है। उसके और उसके पांच साथियों की एसीपी लगनी थी। जिसके लिए नियम के अनुसार तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल भी सदस्य बने। 

Haridwar News: योग गुरु रामदेव को हमदर्द के रूह अफजा मामले में मिली राहत

वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल ने नहीं किए थे हस्ताक्षर

कमेटी के दोनों सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर दिए थे। लेकिन, मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल दिनेश कुमार राणा ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। जब शिकायतकर्ता ने खुद जानकारी की तो पता चला की मुख्य कोषाधिकारी हस्ताक्षर करने को तैयार ही नहीं थे। 

1 लाख 20 हजार रुपए के बदले हस्ताक्षर (nainital bribe case)

दिनेश कुमार राणा के कार्यालय में नियुक्त अकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी ने शिकायतकर्ता को फोन कर कार्यालय बुलाया था। शिकायतकर्ता जब बसंत कुमार जोशी से मिला तो उसने बताया की सीटीओ साहब का कहना है कि आप लोगों का 5 से 6 लाख का एरियर बन रहा है और आप 6 लोग हो और वह प्रत्येक व्यक्ति के 50-50 देने को कह रहे हैं। आरोप है की बाद में 1,20,000 रुपए लेकर हस्ताक्षर करने की बात तय हुई।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने की जांच

शिकायत (uttarakhand news) के आधार पर विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच की। प्राथमिक जांच में मामला सही पाया गया और इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। इसके बाद 9 मई को टीम ने आरोपी दिनेश कुमार राणा मुख्य कोषाधिकारी और अभियुक्त बसंत कुमार जोशी को शिकायतकर्ता से पैसे लेते हुए कार्यालय में दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *