नैनीताल

Nainital News: दो महिला तस्कर 16 किलो से ज्यादा गांजे के साथ बरामद

Nainital News: तस्करों ने अपने मंसूबे कामयाब करने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे है। रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें उन्होंने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 16 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई फिलहाल जारी है।

कोतवाल अरुण कुमार ने दी जानकारी (Nainital News)

इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया है कि पुलिस लंबे समय से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नजर रख रही है। इसी के अंतर्गत गर्जिया पुलिस चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना के बाद मोहन रोड से होकर दो महिलाएं अवैध नशीला पदार्थ लेकर जा रही थी। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने रामनगर के मोहान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को रोका और उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 16 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: एनेस्थीसिया की एक्स्ट्रा डोज से युवक की मौत का मामला

लंबे समय से कारोबार में महिलाएं

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह काशीपुर की रहने वाली है। दोनों लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं और रामनगर वह आसपास के क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने की फिराक में लगी हुई थी। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नशे का कारोबार देश और दुनिया (Nainital News) में इस समय जहर बन गया है। जिससे कई घर बर्बाद हो चुके हैं और कई बर्बाद होने की कगार पर है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई अफ्रीकन महिला के साथ बदसलूकी

उत्तराखंड में पुलिस नियमित तौर पर चेकिंग अभियान (uttarakhand smuggling cases) चला रही है। जिससे किसी भी तरह की गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही क्षेत्र वासियों की सुरक्षा में भी कोई चूक ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *