नैनीताल

Nainital News: नैनीताल में क्यों उत्तर प्रदेश के लोगों को किया अरेस्ट?

Nainital News: नैनीताल पुलिस ने शनिवार को मल्लिताल क्षेत्र में बिना अनुमति फेरी लगाकर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए लोगों में आगरा निवासी अरशद, अलीगढ़ निवासी रहीश, लबकुश, बलबीर, पुष्पेंद्र, सुनील और इलाहाबाद निवासी नरेश शामिल है। सभी का चालान (nainital arrest) किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को 13 फेरी वालों पर भी कार्यवाही की गई थी। 

Haldwani Police ने भी चलाया अभियान

हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में पुलिस ने होटल और मकान में चेकिंग की है। चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुबली से आकर यहां रह रहे 17 लोगों को पकड़ा है। सत्यापन न कराने के कारण (up people arrested in nainital) इन सभी का चालान किया गया। इसके साथ ही होटल मालिक पर भी कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में इन लोगों का किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। लेकिन आईडी लेते हुए कड़ी निगरानी (Haldwani News) शुरू कर दी गई है। 

Haridwar Land Scam: जमीन घोटाले में परदे के पीछे कौन है- त्रिवेंद्र सिंह रावत

होटल के कमरे में रह रहे थे लोग (Nainital News)

Haldwani Crime: युवक की पत्थर से कुचलकर हुई हत्या, मची सनसनी

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बनभूलपुरा पुलिस के साथ मंगलवार रात को चेकिंग की। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरों में सामूहिक रूप से रह रहे सात लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से ज्यादातर लोग 1300 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। इतनी दूर से आकर हल्द्वानी में दुकानों में और मजदूर बनकर काम करना पुलिस को सही नहीं लगा। इस वजह से पुलिस ने छानबीन शुरू की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *