Nainital Rain: पानी निकासी के लिए बनाए गड्ढे भरे! सड़के बनी तालाब
Nainital Rain: जोरदार बारिश में तल्लीताल-मल्लीताल में जल भराव और नालों से झील में कचरा आने की समस्या देखने को मिली। जिस पर बुधवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों, सभासदों और व्यापार संगठनों के साथ बैठक भी की।
डीएम ने जताई नाराजगी (Nainital Rain)
शहर में नाले बंद होने को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और अफसर से पूछा कि शहर में इससे अधिक बारिश में पिछले साल गड़बड़ी की समस्या नहीं आई थी। तो अब उससे कम बारिश में क्यों हो रही है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों, सभासदों और व्यापारी नेताओं से भी इसका कारण पूछा।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Crime: दो बच्चों की मां को चढ़ा आशिकी का भूत, पति को मारा
पानी निकासी के लिए गड्ढे नहीं
सभासदों ने जानकारी दी की सड़क बनाते समय पानी की निकासी के लिए बने हुए गढ्ढों को भरने की वजह से पानी निकासी की समस्या आ रही है। जिस वजह से जलभराव की स्थिति हो रही है। नालियों में कूड़ा भी जमा हो रहा है। सफाई नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई है और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहिताश शर्मा को आदेश दिए हैं कि सोमवार से सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में 50 कर्मचारियों की टीम बनाएं। सभी वार्डों में एक के बाद एक सफाई अभियान चलाया जाए जिसकी निगरानी एसडीएम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Nainital: 55 साल से गांव में नहीं बनी सड़क! खड़ी चढ़ाई पार कर जा रहे स्कूल
नैनीताल रोड पर स्कूटी बह गई (Nainital News)
बुधवार की सुबह के बाद से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। काठगोदाम में तेज बारिश होने की वजह से नालियों में पानी का बहाव तेज हो गया। बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नैनीताल रोड पर हाइडल के पास खड़ी स्कूटी 20 से 25 मीटर तक रह गई। हालांकि, लोगों ने समझदारी दिखाई और उफनते नालों को पार करने से अपने आप को रोक लिया।