क्राइमनैनीताल

Nainital Suicide Case: एक ही घर के चार लोगों की आत्महत्या से मचा हड़कंप

Nainital Suicide Case: समीपवर्वी बजून निवासी DSB की छात्रा भाग्यश्री को पिता गोपाल दत्त बहुत प्यार करते थे। वह गांव में खच्चर चलाकर सभी ज़रूरतें पूरी कर रहे थे। लेकिन, अपनी बेटी को उन्होंने कभी भी गरीबी का एहसास नहीं होने दिया था। अब कुछ ऐसा हुआ जिसे गोपाल दत्त (nainital double suicide case) बर्दाश्त नहीं कर पाया। दरअसल, गोपाल दत्त की बेटी भाग्यश्री ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। आधी रात को जब उसने बिस्तर पर अपनी प्यारी बेटी को मृत देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। और उन्होंने खुद भी आत्महत्या कर ली। 

एक ही घर के चार लोगों ने की आत्महत्या

गोपाल दत्त ने आधी रात अपनी बेटी को बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ देखा।  इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने यह घटना की जानकारी अपने पिता को दी। उसके बाद खेत किनारे उसने भी बेटी का पिया हुआ कीटनाशक गटक लिया। हैरानी वाली बात यह है कि मृतक के परिवार का आत्महत्या की घटनाओं से पुराना संबंध है। 20 साल पहले गोपाल की पत्नी और उसके कुछ ही दिनों बाद गोपाल के छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। 

घटना से हैरान सब लोग (Nainital Suicide Case)

बजून क्षेत्र में पिता और बेटी के एक साथ कीटनाशक गटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त करने वाली घटना से हर कोई हैरान है। शनिवार को घटना की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों को इसी परिवार से जुड़े करीब 20 साल पुरानी अनहोनी की याद आ गई।  जब भाग्यश्री केवल 6 महीने की थी तो उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी। कुछ दिन बाद ही भाग्यश्री के चाचा और गोपाल दत्त के छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। 

बाप बेटी में हुई थी बहस

मां के चले जाने के बाद गोपाल दत्त (nainital bajun village suicide case) ने ढाई साल के बेटे और 6 महीने की भाग्यश्री की जिम्मेदारी अकेले उठाई थी। कुछ सालों पहले बेटा अपने मामा के घर दिल्ली चला गया। मृतक के चाचा बाला दत्त जोशी ने बताया की गोपाल अपनी बेटी को बहुत प्यार करता था। उसने बेटी की सभी इच्छाएं पूरी की थी। शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिस वजह से बेटी व पिता अगल-बगल स्थित अलग-अलग घरों में सोए थे। 

कमरे में मृत पड़ी थी भाग्यश्री (Nainital Latest News)

पिता-बेटी में कहासुनी होने के बाद पिता ने भाग्यश्री के कमरे में जाकर देखा तो वह बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पास में कीटनाशक की बोतल भी पड़ी हुई थी। इस हादसे की जानकारी देने के लिए वह रात में ही अपने पिता के घर गया। ऐसा कहां जा रहा है कि पिता की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने रास्ते में इसकी बोतल में बचा कीटनाशक गटक खेत किनारे ही अपनी जान दे दी। 

मामा ने शव उठाने पर जताई नाराजगी

शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे ग्रामीणों को घटना (Nainital Crime News) की जानकारी हुई। निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण और रिश्तेदारों के साथ मिलकर वह दोनों के शव को लेकर अस्पताल चले गए। यह जानकारी दिल्ली में रहने वाले भाग्यश्री के मामा को दी गई तो उन्होंने बिना उनकी मौजूदगी के भांजी का शव उठाने पर कड़ी नाराजगी जताई। ऐसा होने के बाद मदद के लिए पहुंचे  ग्रामीणों ने अस्पताल से ही किनारा कर लिया। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर देने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *