Nainital: खाई में गिरा सिलेंडर से भरा ट्रक, हुआ बड़ा हादसा
Nainital: नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई (Nainital Truck Accident) में जा गिरा। हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलेंडर से भरा एक ट्रक देर रात भवाली से हल्द्वानी को जा रहा था।

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा (Nainital Road Accident)
ज्योलिकोट (Nainital) पुलिस चेक पोस्ट के समीप ट्रक चालक को हल्की झपकी आई। जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी सीज हुई पिकअप भी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: Viral Girl Monalisa आर्मी ऑफिसर की बेटी बन, अनुपम खेर के साथ आएगी नजर
पुलिस ने सभी को सकुशल बाहर निकाल
सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने रेस्क्यू (Nainital News Today) अभियान चलाया। सूझबूझ से ट्रक में सवार तीनों लोगों को ख्वाहिश सुरक्षित बाहर निकाल। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चालक गोविंद सिंह पिथौरागढ़ निवासी, दीपेंद्र सिंह पिथौरागढ़ निवासी और मोहित जकरिया हल्द्वानी निवासी तीनों ट्रक सवार सुरक्षित है। सभी को निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया है। ट्रक में खाली सिलेंडर थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।