Nainital Weather: पहाड़ों में मंडराया प्रदूषण का खतरा, धुंधला हो रहा वातावरण
Nainital Weather: बड़े दुख की बात है कि महानगरों की तरह ही पहाड़ों की वादियां भी वायु प्रदूषण की गहरी चपेट में आ रही है। कण और धूल की मोटी परतों ने पहाड़ों की सुंदरता को खराब कर दिया है। सामान्य से ज्यादा तापमान बढ़ने के साथ मैदानी भागों से आया प्रदूषण (nainital lake pollution) इसकी वजह है। एरीज के मुताबिक पीजीएम 2.5 की मात्रा 45 पीजीएम रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 20 पीजीएम अधिक है।

दिन चढ़ने के साथ ही वातावरण हुआ धुंधला (nainital lake water level)
नैनीताल में सुबह के समय हल्की धूप निकली हुई थी। लेकिन दिन ढलते ही वातावरण प्रदूषण की चपेट में आ गया। इस बात का अंदाजा किसी ने नहीं लगाया होगा। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही वातावरण धुंधलाता चला गया। इस तरह प्रदूषित वातावरण पहली बार देखकर लोग हैरान नजर आए।
क्या है वातावरण में बदलाव की वजह?
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वायुमंडलीय वरिष्ठ विज्ञानी के अनुसार तापमान में सामान्य (Nainital News) से अधिक वृद्धि के कारण वातावरण में ऐसा बदलाव आया है। जिस कारण मैदानी भागों का वायु प्रदूषण उठकर पहाड़ों में छाने लगा है। ऐसा होना कुछ दिनों पहले से ही शुरू हुआ है जो आज बड़ी मात्रा में पहुंच गया और वातावरण को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।
आमतौर पर मई-जून में ऐसा होता है (Nainital Weather)
इस तरह का प्रदूषण आमतौर पर मई-जून में देखने को मिलता है। लेकिन, इस बार फरवरी से सामान्य से ज्यादा पहुंचने लगा था। इसके प्रभाव की आशंका मार्च-अप्रैल में देखने को मिलने का अनुमान लगाया था। इस दौरान नमी की मात्रा में गिरावट आने से ऐसी स्थिति बनी है।
बढ़ती वाहनों की संख्या
पहाड़ी क्षेत्रों (nainital weather today) में वाहनों के निरंतर वृद्धि के कारण वायु प्रदूषण की मात्रा में भी विस्तार हुआ है। अब मैदानी भागों से आया प्रदूषण स्थानीय प्रदूषण से मिक्स हो जाने के कारण वातावरण दूषित हो गया है। शीतकाल में बारिश और बर्फबारी में कमी से नमी की मात्रा में भी कमी रही है।