देहरादून

NARI Report Dehradun: देहरादून में सुरक्षा रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हंगामा

NARI Report Dehradun: नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी 2025 रिपोर्ट को लेकर उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है। रिपोर्ट में देहरादून देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल है। हैरानी वाली बात है कि बीजेपी, उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष और देहरादून पुलिस इस रिपोर्ट को नकार चुकी है। देहरादून पुलिस ने निजी सर्वे कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस भी भेज दिया हैं।

देहरादून पुलिस ने नोटिस भेजा (NARI Report Dehradun)

देहरादून पुलिस ने नोटिस भेज कर प्राइवेट सर्वे कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (dehradun crime report 2025) को तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ पेश होने को कहा है। पुलिस साफ तौर पर कह रही है की तथ्यात्मक आंकड़ों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rishikesh BJP Protest: विरोध या उत्सव? पुतला दहन से पहले BJP को मिली चॉकलेट

समाचार पत्र से प्रकाशित हुई रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े-बड़े समाचार पत्रों के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिसके अंतर्गत देहरादून देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल है। देहरादून पुलिस (dehradun police) का कहना है की रिपोर्ट में अंकित तथ्य और आंकड़े, सरकारी आंकड़ों से एकदम अलग है। रिपोर्ट के प्रकाशित होने से देहरादून में अभिभावक, महिलाओं और युवतियों के मध्य सुरक्षा को लेकर नकारात्मक माहौल बन गया है। इस पूरे मामले को देखते हुए सर्वे रिपोर्ट के सभी तथ्यों के परीक्षण के लिए एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को जांच सौंप दी है।

तीन दिन के अंदर प्रस्तुत होंगे (NARI Report Dehradun News)

कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर को सर्वे में मौजूद सभी तथ्यात्मिक आंकड़ों के साथ तीन दिन के अंदर प्रस्तुत होने का नोटिस जारी किया है। मौजूद सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के परीक्षण के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी है कि देहरादून शहर हमेशा से सुरक्षित शहरों में गिना जाता है। इस वजह से देहरादून में प्रतिष्ठित केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक संस्थान भी स्थित है। जहां देश (NARI Report Dehradun) विदेश से छात्र-छात्राएं आते हैं। इसके अलावा शहर में अनेक पर्यटक स्थल भी स्थित है जिसमें साल भर भारी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। छात्र-छात्राएं और पर्यटकों की निरंतर बढ़ती संख्या अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि देहरादून शहर आम जनता और बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों के साथ-साथ पर्यटकों और छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *