स्पोर्ट्स

National Games: एयर पिस्टल में हरियाणा का दबदबा, दोनों पदक राज्य के नाम

National Games: हरियाणा की निशानेबाज सुरुचि (suruchi) ने आज राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। सुरुचि ने 245.7 अंकों के साथ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। हरियाणा की ही पलक (palak) ने 243.6 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया।इसके अलावा पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने त्रिशूल निशानेबाजी रेंज  (Air Pistol Competition) में 218.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। 

मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप ने मारी बाजी (National Games)

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (aishwarya pratap singh) क्वालीफाइंग दौर के बाद 598 अंकों के साथ शीर्ष पर है।स्पर्धा में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से आठवीं फाइनल में जगह बनाई है। 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Highlights: भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरुर और बड़े रिकॉर्ड

तोमर के अलावा सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के चैन सिंह (594), नीरज कुमार (591) और निशान बुद्धा (589), महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसाले (588),उत्तर प्रदेश के अखिल श्योराण (587), मध्य प्रदेश के गोल्डी गुर्जर (587) और एसएससीबी के गंगा सिंह (587) ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *