National Games: उत्तराखंड ने पांच स्वर्ण पदक जीत कर बनाया नया रिकॉर्ड
National Games: उत्तराखंड नेशनल गेम्स (Uttarakhand National Games) में अब इतिहास रचने की तैयारी में है। आज हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। उत्तराखंड अन्य राज्य- यूप, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों से आगे निकलकर नेशनल गेम्स की पदक तालिका में दसवें स्थान पर आ गया है।
अब तक प्रदेश को मिले 44 पदक (National Games)
उत्तराखंड को अब तक 44 पदक मिल चुके हैं। इसमें 8 गोल्ड, 19 सिल्वर और 17 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड अन्य राज्यों से आगे निकलकर नेशनल गेम्स की मदद तालिका में दसवें नंबर पर आ गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Fire: वन अवसर संभालेंगे जंगल की आग, फौज होगी तैनात
राज्य ने बनाया नया रिकॉर्ड
राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में उत्तराखंड (uttarakhand total medal in national games) ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ताइक्वांडो में राज्य की पूजा यादव जीता है और राज्य को मिले स्वर्ण पदकों की संख्या पांच हो गई है। यह पिछले सभी राष्ट्रीय खेलों में अब तक का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: शपथ समारोह खत्म होते ही बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों में हुई हाथापाई
राज्य के पांच मुक्केबाज निवेदिता, काजल, हिमांशु, कपिल और नरेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इन खिलाड़ियों ने अपने मुख्य कम विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को दिखाया।
इन खेलों में मिले पांच स्वर्ण
उत्तराखंड को होंशु में पहला स्वर्ण पदक मिला। लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग और कयाकिंग और ताइक्वांडो में भी उत्तराखंड स्वर्ण पदक जीत लिया है।