ऋषिकेश

Neelkanth Mandir: नीलकंठ मार्ग पर गिरी चट्टान! दो लोग लापता

Neelkanth Mandir: आज बुधवार सुबह ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के समीप गरुड़ चट्टी पुल से आगे की ओर नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से मार्ग 30 मीटर लगभग पूरी तरह से बाधित हो गया है। एक ट्रक के मलबे में दबने या नदी में गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।

दो लोग हुए लापता (Neelkanth Mandir)

इस हादसे में दो लोग लापता बताए गए हैं। इसके अलावा दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल मौके पर जेसीबी कार्य कर रही है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर रविंदर सजवान ने यह जानकारी दी है। घायलों में मुशीर निवासी टांडा भनेड़ा, मंगलौर, जिला हरिद्वार और अजीत निवासी सुल्तानपुर यूपी है।

यह भी पढ़ें: CM Dhami: खुशखबरी! अग्निवीरों को संविदा पदों पर भर्ती में मिलेगा आरक्षण

थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला ने दी जानकारी

थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पटवाल ने बताया है कि ट्रक का टायर पंचर होने पर ट्रक वहां खड़ा था। अचानक मलबा आने की वजह से वह चपेट में आ गया। फिलहाल लापता लोगों का नाम और पता लगाया जा रहा है। जेसीबी से मलवा हटाने का काम भी जारी है।

यह भी पढ़ें: Haridwar: महिला की मौत, कपिल जौंसारी ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल

ऋषिकेश योग कैपिटल

Rishikesh Yoga Capital: योग से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है और हमारे मन को भी शांति मिलती है। देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day 2025) मनाया जाता है। भारत के अलग-अलग हिस्से में योग अभ्यास किया जाता है। हालांकि, उत्तराखंड का ऋषिकेश योग नगरी के नाम से मशहूर है। आई पढ़ते हैं कि आखिर क्यों ऋषिकेश को योग नगरी या योग कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है।

ऋषिकेश (rishikesh news) में आपको हर एक गली और मोड पर योग स्कूल मिल जाएंगे। इस वजह से ऋषिकेश को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी कहा जाता है। योग और तीर्थ नगर ऋषिकेश को एक दूसरे का पर्याय माना जाता है। ऋषिकेश को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में भी पहचान मिली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *