NEET Exam 2025: NEET परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, बदला एग्जाम पैटर्न
NEET Exam 2025: नीट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन के लिए सक्षम है वह जल्द आवेदन करें। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा में शामिल होना जरूरी होता है। वह सभी अभ्यर्थी जो नीड संबंधित एग्जाम का हिस्सा बन रहे हैं वह सभी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 4 में 2025 को आयोजित होगी इसके लिए कुछ ही समय बाकी है। इस वर्ष परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या और समय सीमा में परिवर्तन किया गया है।
परीक्षा में प्रश्नों में हुआ बदलाव (NEET Exam 2025)
परीक्षा में यदि अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो परीक्षा पैटर्न को ध्यान से जान लीजिए। नीट एग्जाम में कुल 180 एमसीक्यू सवाल किए जाएंगे। नीड से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। नीट परीक्षा से सेक्शन बी को कम कर दिया गया है। परीक्षा में रसायन विज्ञान और भौतिकी विषय के 45- 45 प्रश्न होंगे तथा जीव विज्ञान विषय के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Assistant Professor Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
परीक्षा पैटर्न (NEET Exam Pattern) को समझने के लिए समय प्रबंधन में मॉक टेस्ट से सहयोग मिलेगा। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी में मॉक टेस्ट को भी शामिल करें। प्रत्येक टेस्ट में अपनी गलतियों को पहचाने और उनका विश्लेषण जरूर करें।
Government Jobs: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! मार्च में निकली बंपर भर्ती
परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग
परीक्षा के लिए नकारात्मक अंक (NEET Exam Negative Marking) का भी प्रावधान किया जाएगा। उन्हें प्रश्नों के उत्तर दे जिन्हें आपको लगता है कि आप सही जवाब दे सकते हैं। इसलिए जितना संभव हो गलत उत्तर देने से बचें। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अपनी गलतियों पर ज्यादा से ज्यादा काम करें। कमजोर विषयों पर जरूर ध्यान दें। प्रतिदिन 3 से 4 घंटे रिवीजन जरूर करें। जो कैंडीडेट्स 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वह अपने एग्जाम पर ज्यादा ध्यान दें।