New Delhi Railway Station पर कैसे एक अनाउंसमेंट बना लोगों का काल
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मची। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के चश्मदीद इंडिया रेलवे के वेटर ने बड़ा खुलासा किया है। वेटर ने बताया कि लोग कैसे कंफ्यूज हो गए थे और हंगामा के बाद भगदड़ (New Delhi Railway Station Stampede News) कैसे मच गई थी। वेटर ने बताया कि लोग स्टेशन पर बुरी तरह से फंस चुके थे। वेटर का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर 16 पर प्रयागराज से आने वाली एक ट्रेन की घोषणा के बाद हंगामा हो गया और फिर भगदड़ मच गई।
प्लेटफार्म बदलने की वजह से हुई भगदड़
चश्मदीद वेटर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि लोग अचानक से प्लेटफार्म नंबर 14 से प्लेटफार्म नंबर 16 (new delhi railway station stampede reason) पर जाने लग गए थे। प्लेटफार्म नंबर 14 से प्लेटफार्म नंबर 16 पर जाने के दौरान ही इतना बड़ा हादसा हो गया। अक्सर प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन आती है।
ट्रेन का अनाउंसमेंट बना लोगों का काल (New Delhi Railway Station )
प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज के लिए ट्रेन देरी से आई थी इसी दौरान एक घोषणा हुई की प्रयागराज से एक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 पर आ रही है। लोगों को भ्रम हुआ और उन्होंने सोचा कि प्रयागराज से प्लेटफार्म 16 पर आने वाली यह ट्रेन वापस प्रयागराज जाएगी और तभी हंगामा हो गया और भगदड़ मच गई।
वेटर ने लगाया पुलिस पर आरोप
वेटर ने पुलिस (new delhi news) की मौजूदगी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एक बड़ी बात बताई है। वेटर की सहायक ने कहा कि परसों भी बहुत भीड़ थी और फिर भी भीड़ प्रबंधन करना पुलिस नहीं सीख पाई।
भीड़ को समझने की कोशिश की थी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (new delhi station stampede news) पर मौजूद एक कुली ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकाली और एंबुलेंस में रखीं। कुली ने बताया कि मैं पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होना था लेकिन इस प्लेटफार्म नंबर 16 पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस बदलाव के चलते जब प्लेटफार्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफार्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की तो लोग टकराने लगे और एक्सीलेटर और सीडीओ पर गिरने लगे।
कुली ने यह तक बताया कि बहुत से अन्य कुली लोगों ने भीड़ को समझने और रोकने की कोशिश की थी। प्लेटफार्म पर केवल जूते और कपड़े (new delhi stampede video) थे। इसके बाद हमने पुलिस और दमकल की गाड़ियों को बुलाया और तीन से चार एंबुलेंस वहां पहुंची और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।