Nifty Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति की वजह से Nifty में हुई हलचल
Nifty Price Today: आज मंगलवार के दिन शेयर बाजार में अमल जैसी स्थिति है। प्रमुख बेंचमार्क के सूचकांक फिसलते जा रहे हैं। IT Share एक प्रतिशत तक टूट गए हैं। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और Nifty 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और इट शेयर दबाव में दिखे। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उनकी प्रस्तावित tarrif plan पर आगे बढ़ाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों (Nifty Price Today) में गिरावट हुई। जिसका असर भारत की शेयर मार्केट (Share Market Crash) पर भी पड़ा है।
आठ पैसे कमजोर हुआ रुपया (stock market live updates)
आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 87.40 पर आ गया है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाई जाने के कारण जारी अनिश्चितता ने वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचा दी। इसके अलावा, टैरिफ अराजकता ने अमेरिकी Dollar Index में अस्थिरता पैदा करती है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त के साथ 87.32 पर बंद हुआ था।
Shama ने Rohit को बोला “मोटा”; BJP बोली अब क्या Rahul को क्रिकेट खिलाओगे
डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से हिला शेयर बाजार (sensex today)
डॉलर सूचकांक 0.12% की गिरावट के साथ 106.61 पर था। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीतियों के कारण बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच देखने को मिली है। वैश्विक तेल मानक ब्रांड क्रूड (Brent Crude Oil Share Price) वायदा कारोबार में भी गिरावट हुई है। यह 0.63% की गिरावट के साथ 7.17 प्रति बैरल पर आ गया है।
Himani Narwal की मौत चौंकाने वाली, 10 साल पहले पिता ने की थी आत्महत्या
घरेलू शेयर बाजार में हुई हलचल (Nifty Today Live)
घरेलू शेयर बाजार में 30 shares वाला BSE Sensex सुबह के कारोबार में 175.6 1 अंक या 0.24% गिरकर 72,910.33 पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा निफ्टी 61.55 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 22,057.75 पर था।