गैजेट्स

OnePlus 13 कैमरा फीचर के मामले में S24 Ultra से निकला आगे 

OnePlus 13: वनप्लस के फोन भारत में सभी लोगों को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में कंपनी ने तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन वनप्लस 13 लांच किया है। इस फोन की तुलना कैमरा फीचर्स के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से की जा रही है। इन दोनों ही फोन का कैमरा जबरदस्त है। अगर आप नया फोन लेना चाहते हैं और सच में पड़ गए हैं कि इन दोनों में से कौन सा फोन अच्छा है, तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें। 

Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के फीचर्स और रिव्यू (Samsung Galaxy Features)

OnePlus 13: वनप्लस के फोन भारत में सभी लोगों को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में कंपनी ने तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन वनप्लस 13 लांच किया है। इस फोन की तुलना कैमरा फीचर्स के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से की जा रही है। इन दोनों ही फोन का कैमरा जबरदस्त है। अगर आप नया फोन लेना चाहते हैं और सच में पड़ गए हैं कि इन दोनों में से कौन सा फोन अच्छा है, तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें। 

Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के फीचर्स और रिव्यू (Samsung Galaxy Features)

Price and Display: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन की 256 बीबी की कीमत 1,34,999  है। इसकी डिस्प्ले में 2 इंच का fhd+dynamic amoled 2X डिस्प्ले दिया हुआ है। 

Processor and Battery: इस मोबाइल के मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर आपको मिलेगा। साथ ही 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000 mah की बैटरी भी दी गई है। 

Camera: कैमरे की बात करें तो इस मोबाइल में 200MP 200 का प्राइमरी कैमरे के साथ 12MP,50MP और 10MP कैमरा सेंसर मिल जाता है। 

Chipset: इस फोन में 6 सैमसंग गैलेक्सी s24 smartphone फोन Exynos 2400 चिपसेट भी मौजूद है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Flipkart Sale: ऑफर किया मिस तो पछताएंगे, iPhone हुआ सस्ता

OnePlus 13 के फीचर्स और रिव्यू (OnePlus 13 Features)

Processor and Display: वनप्लस 13 में snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल जाता है। इस फोन में 6.8 inch का 2k8T LTPO माइक्रो कवर्ड डिस्प्ले भी आपको मिलेगा। 

Display: फोन में flat edge डिजाइन वाला amoled डिस्प्ले भी है। इसके अलावा 50 एमपी + 50 एमपी + 50 एमपी का ट्रिपल रियर Camera: 50MP+50MP+50MP triple rear कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP कैमरा है। 

Battery: इस फोन में 6000 माह की बैटरी और 100 वाट की चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है। 

Price: कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM-256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 69,999 है। 16GB RAM-512GB स्टोरेज की कीमत लगभग 71,999 और 24 GB RAM 1TB स्टोरेज की कीमत लगभग 84,999 रखी गई है। 

Storage and OS: वनप्लस में 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा वनप्लस 13 Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर रन करता है। वनप्लस 13 फोन 3 साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट फीचर के साथ मार्केट में आपको उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *