ONGC Chowk पर डिवाइडर से टकराई कार, पेड़ से भिड़ते हुए बुलेट चालक से टकराई
ONGC Chowk: ओएनजीसी चौक के पास एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गढ़ी कैंट क्षेत्र से ओएनजीसी चौक की तरफ आ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार पेड़ से भी टकरा गई। कार ने इस दौरान एक बुलेट चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

बुरी तरह से घायल हुए सभी (ONGC Chowk Accident)
इस हादसे में कार में सवार तीन युवतियां, कार चालक और बुलेट चालक घायल हुए हैं। हादसे में घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
अचानक नियंत्रण छूटा और हुआ हादसा (dehradun ongc accident)
घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। कार चालक नीरज बोरा निवासी आइटीबीपी सीमा द्वार की तरफ से बल्लीवाला की तरफ आ रहा था। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के पास (ONGC Chowk Car Accident) कार चालक ने अचानक कार से अपना नियंत्रण खो दिया। इस वजह से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकराई।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime News: पुलिस ने डॉक्टर के हत्यारों को पकड़ा
बुलेट चालक भी चपेट में आया (dehradun news)
कार (dehradun road accident) के बेकाबू होने के दौरान दूसरी तरफ से बुलेट चालक आ रहा था। कार बुलेट चालक से टकराई जिसके कारण वह भी बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार का टायर ही फट गया। कार और बुलेट की हालत चकनाचूर हो गई है।
यह भी पढ़ें: 12 February Panchang: इस मुहूर्त में बिल्कुल ना करें शुभ का हो जाएंगे बर्बाद
ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया (ONGC Chowk)
कार चालक का कहना है कि ब्रेक लगाने की बजाय उसने एक्सीलरेटर पर पाव रख दिया जिसके कारण कार में अचानक रफ्तार पकड़ ली। कार की रफ्तार इतनी तेज हो गई की डिवाइडर पर टकराने के बाद दूसरी तरफ पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों का कहना है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी, इस वजह से चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद इस बात की पुष्टि की जाएगी।