गैजेट्स

Panchayat Season 4 बिना subscription के देखें इस आसान तरीके से

Panchayat Season 4: अगर आप भी Panchayat के सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो अब आप खुश हो जाइए। यह सीरीज अब Amazon Prime वीडियो पर release हो गई है। अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो क्या आप इसे नहीं देख सकते? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप बिल्कुल निराश मत हो। इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें।

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के पंचायत सीजन 4

JIO और AIRTEL यूजर्स कुछ खास प्लांस के जरिए बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए Panchayat 4 सीरीज का मजा ले सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आपको अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप में मिलेगी और इंटरनेट डाटा भी- सब एक प्लान में।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M16 5G: केवल 10,000 में खरीदे सैमसंग का लेटेस्ट फोन

Airtel यूजर्स के लिए क्या है फायदा?

Airtel ने अपने कुछ प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स में Amazon Prime का एक्सेस देना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कौन से हैं ये प्लान्स:

  • ₹1199 प्रीपेड प्लान: इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा के साथ-साथ 84 दिनों के लिए फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मिलता है.
  • ₹838 प्रीपेड प्लान: इसमें 56 दिनों के लिए हर दिन 3GB डेटा के साथ Amazon Prime Lite का एक्सेस मिलता है.
  • ब्रॉडबैंड यूजर्स: अगर आप Airtel ब्रॉडबैंड यूजर हैं और ₹999 या उससे ऊपर का कोई प्लान ले रहे हैं, तो आपको मिल सकता है फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन. साथ ही Disney+ Hotstar का एक्सेस भी!

यह भी पढ़ें:

Jio यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा?

Jio भी अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे (panchayat season 4 without subscription) ऑप्शंस देता है, जिनमें Amazon Prime की मेम्बरशिप शामिल होती है – वो भी बिना किसी अलग चार्ज के.

  • JioFiber ब्रॉडबैंड: ₹1299, ₹2499, ₹3999 और ₹8499 जैसे ब्रॉडबैंड प्लान्स में अलग-अलग इंटरनेट स्पीड के साथ Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
  • ₹1029 प्रीपेड प्लान: अगर आप Jio का यह प्रीपेड प्लान लेते हैं, तो आपको Amazon Prime Lite का एक्सेस मिलेगा – यानी Panchayat Season 4 देखने के लिए कोई रुकावट नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *