उत्तराखंड

Pauri Bus Accident: गहरी खाई में गिरी बस, 05 लोगों की दर्दनाक मौत

Pauri Bus Accident: उत्तराखंड में पौड़ी से सेंट्रल स्कूल जाने वाले रास्ते पर आज एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हैं। राहत और बचाव का कार्य पूरी जिम्मेदारी से किया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद जल्दी में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarakhand Bus Accident Today) भी शुरू किया गया। साथ ही सभी घायलों को बचाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। 

अनियंत्रित होने से हुआ हादसा (Pauri Bus Accident)

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले रास्ते पर सत्याखाल (Bus Accident Pauri) के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। गिरने के बाद बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई लेकिन बस के पूरे पर कच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Smack News: 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

फिसलन और तेज रफ्तार घटना का कारण

शुरुआती जांच के मुताबिक सड़क पर फिसलन और वहां की तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद मौके पर एस डीआरएफ, स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग बचाव और राहत कार्य में जुड़ गए थे।  

मृतक और घायलों के नाम हुए जारी

पुलिस द्वारा हादसे में जान गवां चुके पांच मृतकों और पंद्रह से ज्यादा घायलों के नाम की सूची जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *