Pithoragarh: 2 साल से जहां पानी नहीं, वहां शराब की दुकान खोलने चली सरकार
Pithoragarh: उडियारी बैंड में खुल रही शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन को देखते हुए शनिवार को तहसील राजेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व टीम उडियारी बैंड पहुंची। जहां पर आंदोलनकारी महिलाओं (Pithoragarh) से बातचीत भी की गई।
महिलाओं ने उठाई आवाज
संघर्ष समिति की अध्यक्ष ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी ने कहा कि गांव के मध्य में शराब की दुकान खोलने से महिलाओं के साथ स्कूली बच्चों में गलत प्रभाव पड़ेगा। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भी आते हैं। इसके अलावा कुछ दूरी पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूल भी है। साथ ही ग्रामीणों का गोचर क्षेत्र भी है। गांव के लोग पहले से पानी की समस्या से परेशान है।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी (Pithoragarh)
महिलाओं ने जबरन शराब की दुकान खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा चेतावनी देते हुए दुकान खोलने का आदेश निरस्त करने की बात भी रखी है। तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया ग्रामीणों और महिलाओं की समस्या को देखते हुए जनहित में शराब की दुकान नहीं खोलने का भरोसा दिलाया गया है।
ग्रामीणों को नहीं होने दिया जाएगा परेशान
तहसीलदार ने कहा कि ग्रामीणों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों से सहमति जरूर ली जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष रौतेला, राजस्व उप निरीक्षक राहुल खाती, पवन चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष ममता महरा, ललित कार्की, विशन सिंह, व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इससे पहले भी चला हस्ताक्षर अभियान
महिलाओं ने इससे पहले गांव में हस्ताक्षर अभियान (Udiyari Band Liquor Shop) भी चलाया। जिला मुख्यालय में युवक मंगल दल अध्यक्ष योगेश महरा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात भी की। शहर के मध्य में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने शराब की दुकान नहीं खोलने का भरोसा भी दिलाया है।