उत्तराखंड

Pithoragarh News: पोस्ट ऑफिस में डाक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में अफसर को किसी भी बात का डर नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने पिथौरागढ़ में मुनस्यारी, डीडीहाट क्षेत्र में रिश्वतखोर अधिकारी, कर्मचारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था। अब फिर से पिथौरागढ़ जिले के नाचनी पोस्ट ऑफिस में डाक इंस्पेक्टर रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

डाक इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार (pithoragarh news)

pithoragarh latest news

देहरादून से इसी टीम में डीडीहाट में डाकघर के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि डाक इंस्पेक्टर एक व्यक्ति से सरकारी योजना की सब्सिडी का लाभ देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। पुलिस के अनुसार डीडीहाट तहसील निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले सीबीआई में शिकायत की थी। पीड़ित का कहना था कि जिला उद्योग केंद्र की एक योजना के तहत 6 लाख का ऋण लिया है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Chunav: हाईकोर्ट ने पंचायती चुनाव को लेकर दिया बड़ा फैसला

सब्सिडी के नाम पर रिश्वत

पूरा मामला है की योजना के तहत पीड़ित को दो लाख 10 हजार रुपये सब्सिडी मिलनी थी। आरोप है कि उक्त सब्सिडी का लाभ देने की आड़ में डाकघर में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत शशांक सिंह राठौड़ और अन्य कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी थी। डीडीहाट (uttarakhand news latest) के थाना अध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा ने जानकारी दी है- देहरादून से सीबीआई की एक टीम दीदी है गई। टीम ने दो कर्मचारियों से पूछताछ की। इसी दौरान एक कर्मचारी को ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस पूरे मामले में पोस्ट मास्टर और डाकिया की कोई भूमिका नहीं पाई गई है।

यह भी पढ़ें: Pithoragarh Accident: मैक्स हादसे में दो सगी बहनों की हुई मौत! मचा कोहराम

कैसे शुरू हुआ विवाद? (pithoragarh latest news)

दरअसल, सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चंद की नाचनी में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुरेश चंद ने साल 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से ₹6 लाख रुपए का लोन लिया था। उनका लोन 3 जनवरी 2020 को स्वीकार हुआ था। उन्हें इसमें से 35 फीसदी की सब्सिडी के रूप में 2 लाख 10 हजार रुपए मिल रहे थे। नाचनी डाकघर में इसकी सत्यापन रिपोर्ट लगाई जानी थी। सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर सुशांत सिंह राठौर से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा और तमाम तरह की कमियां फाइल में बता कर रिश्वत मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *