PM Modi बने नेगी दा के फैन,तीन बार पैर छूते आए नजर
PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों शोरों से हो रहा है। इस सिलसिले में बीजेपी भी धुआंधार प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने गए। जनसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बीजेपी के एक उम्मीदवार ने बुधवार को एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए तुम पीएम मोदी ने बदले में झुकते हुए तीन बार उम्मीदवार के पैर छुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
क्या है पूरा मामला? (PM Modi Viral Video)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एक-एक कर मोदी से मिल रहे थे। इसी दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र नेगी (ravindra negi) ने जब प्रधानमंत्री (PM Modi) के निकट पहुंचकर पीएम मोदी के दोनों पैर छुए। तब इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी और झुक गए और लगातार तीन बार रविंद्र नेगी के पैर छूते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: किच्छा निवासी महिला की भगदड़ में हुई दर्दनाक मौत
पहली बार किसी उम्मीदवार के पैर छूते दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बुजुर्ग महिला या पुरुष के पैर छूते हुए अक्सर नजर आ जाते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम मोदी को किसी बीजेपी उम्मीदवार के पैर छूते हुए देखा गया। रविंद्र नेगी पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार है। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस के चौधरी अनिल कुमार से है।
पिछले चुनाव में हार गए थे नेगी
पिछले विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी। नेगी वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के सदस्य है और विनोद नगर वार्ड 198 से पार्षद है। वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं और उनकी छवि कट्टर हिंदू की बनी हुई है।