PM Modi Parliament Speech: जिसको कोई नहीं पूछता मैं उसको पूजता हूं
PM Modi Parliament Speech: कल राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी। चर्चा का समय सुबह 11:00 बजे का रखा गया है। इस चर्चा में बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शा, के अलावा भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी, सुरेंद्र नागर, घनश्याम तिवाड़ी, बृजलाल और सुधांशु त्रिवेदी भाग लेंगे।
संविधान के 75 वर्ष होने पर चर्चा
लोकसभा में यह विशेष चर्चा संविधान के विषय में की जाएगी। यह चर्चा संविधान के 75 वर्ष पुरे होने पर आयोजित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको भारत के लिए गर्व का क्षण है। यह भी कहा है कि यह उपलब्धि साधारण नहीं असाधारण है।
यह भी पढ़ें: Government Job का सपना जल्द होगा पूरा, निकली बंपर भर्ती
लोकसभा में हो चुकी है चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान के बारे में चर्चा कर ली है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था उसी समय संविधान को नोच लिया गया। देश को जेलखाना बना दिया गया और नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए। कांग्रेस के माथे पर यह ऐसा पाप है जो कभी धुलने वाला नहीं है। इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी सांसदों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा संविधान के 75 वर्ष पूरे होना न केवल हमारे लिए गर्व का क्षण है। बल्कि हमारे लोकतंत्र की मजबूती का भी प्रतीक है।
370 पर बोले पीएम मोदी
370 पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम विविधता को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे हैं। ऐसे लोग विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे जिससे एकता को चोट पहुंचे। आर्टिकल 370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया।
पीएम ने कहा जिसको कोई नहीं पूछता उसको मोदी पूछता है
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। लेकिन 2014 में देश के 50 करोड़ ऐसे नागरिक थे, जिन्होंने बैंक की शक्ल नहीं देखी थी। 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाता खोलकर हमने बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए खोलें। गरीबी हटाओ इसी कारण जुमला बनकर रह गया। गरीब को इस मुश्किल से मुक्ति मिले यह हमारा मिशन है। जिनका कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूजता है।