Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने लगाया फॉर्म-6 के दुरुपयोग का आरोप
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाया है। जिसमें राहुल गांधी ने फॉर्म-6 के दुरुपयोग का जिक्र किया है। उनका कहना है कि इस फार्म के जरिए नई वोटर जोड़ने की प्रक्रिया में नियमों (rahul gandhi form-6 matter) की अनदेखी हो रही है। जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप चुनावी माहौल को गर्म कर सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर फॉर्म 6 क्या है? आखिर क्यों राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर मिलकर इतना बड़ा आरोप लगाया है?
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: NDA और महागठबंधन की जीत में होगा 19-20 का फर्क
क्या है फॉर्म-6? (rahul gandhi)
दरअसल, फार्म-6 चुनाव आयोग ऑफ इंडिया की ओर से जारी एक ऑफिशल डॉक्युमेंट है। जो किसी भी भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड हासिल करने का पहला कदम होता है। यह फॉर्म उन लोगों के लिए होता है जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के होते हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं। अगर आप कहीं और शिफ्ट भी हो जाते हैं तो भी फार्म-6 (politics news) से वहां भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऑफलाइन भी हासिल होता है औ रइसके बाद यह संबंधित ऑफिस में जमा होता है।
यह भी पढ़ें: Stress Management Tips जो आपकी Mental Health को बचाएगी
राहुल गाँधी के आरोप
नए वोटर बनने के लिए फॉर्म 6 भरना आसान प्रक्रिया है। जिसका मुख्य उपयोग नए वोटर को इलेक्टरल रोल में शामिल करना है ताकि हर योग्य नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। राहुल गांधी (rahul gandhi latest news) का कहना है कि फॉर्म-6 के जरिए नए वोटर जोड़ने में नियमों की अनदेखी हो रही है। जिसकी वजह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो सकती है। उनका सीधा आरोप है कि कुछ जगह पर फॉर्म का दुरुपयोग किया जा रहा है। जो चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है। चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में प्रारूप मतदाता सूची जारी की और दावा किया कि कोई भी वोटर बिना कारण बताएं हटाया नहीं जा सकेगा। फिर भी राहुल गांधी ने के बाद यह मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी द्वारा कही गई यह बातें कितनी सही है इसके बारे में जांच से ही पता चल पाएगा।