Uttarakhand Rain: यमुनोत्री-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद! भारी बारिश का अलर्ट
Uttarakhand Rain: आज उत्तराखंड में सुबह से भारी बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी है।
अन्य दिन भी रहेगी भारी बारिश (Uttarakhand Rain)
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने जानकारी दी है कि 5 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से परेशानियां बढ़ सकती है। रोहित थपलियाल ने हिदायत दी है कि जरूरी ना हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

यह भी पढ़ें: Haridwar Robbery: पॉश इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी! फेसबुक से जुड़े तार
चलेगी तेज हवाएं
देहरादून के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत ज्यादा बारिश (uttarakhand rain alert) हुई है। बारिश के साथ-साथ आंधी, तेज बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं भी जताई गई है। मौसम को देखते हुए डीएम ने सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित की।
यमुनोत्री-गंगोत्री मार्ग बंद (Uttarakhand Rainfall)

यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह पर बंद है। यमुनोत्री हाईवे (yamunotri-gangotri yatra) राणा चट्टी, स्याना चट्टी और पाली गाड के पास मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मलबा और पत्थर आने की वजह से मार्ग बाधित है। हाईवे को फिर से सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nainital Chukum Village: यहां बरसात में महीनों गांव में कैद रहते लोग
प्रदेश भर में कई सड़के बंद
राज्य में तेज बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 59 सड़के (uttarakhand rain) बंद है। जिम ग्रामीण क्षेत्र की 36 सड़के शामिल है। पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट- घटियाबगड़, लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में मेलघाट के पास सड़क पर मलबा आ गया है। इसके अलावा इसी जिले में धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बड़े पत्थर आ गए हैं। जिस वजह से यह सभी रास्ते बंद है।
राजधानी में बंद मार्ग (uttarakhand rainfall)

देहरादून जिले में पांच, अल्मोड़ा में एक, चमोली में 8, नैनीताल में एक, पौड़ी में पांच, टिहरी में एक, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी में 11 सड़के फिलहाल बंद है।