Ramnagar News: आसमान से नीचे गिरा पैराग्लाइडर! दोनों सीधा खेत में गिरे
Ramnagar News: नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र में एक मोटर पैराग्लाइडर अचानक तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर एक खेत में गिर गया। हादसे के दौरान पैराग्लाइडर में दो लोग सवार थे। गनीमत रही कि दोनों की जान बाल-बाल बच गई।
रामनगर में मोटर पैराग्लाइडर हादसा (Ramnagar News)
स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब 5:00 बजे के आसपास हुआ था। जब आसमान में उड़ रहा मोटर पैराग्लाइडर अचानक नीचे गिरने लगा और देखते ही देखते खेत में आकर गिर गया। तेज आवाज सुनते ही आसपास लोग इकट्ठा हो गए। राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया गया। पैराग्लाइडर में सवार दोनों लोग सुरक्षित है। उन्हें केवल हल्की-फुल्की चोटें आई है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: उत्तराखंड की खेती और किसान की गूंज दिल्ली तक पहुंची
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
शुरुआत की जानकारी के अनुसार हादसे की वजह तकनीकी खराबी (ramnagar paragliding accident) बताई जा रही है। मौके पर मौजूद विशेषज्ञों ने बताया कि उड़ान के दौरान मोटर पैराग्लाइडर के इंजन में खराबी आ गई। ऐसा होने पर वह हवा में संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
सुरक्षा मानकों का नहीं रखा गया ध्यान (Ramnagar Latest News)
रामनगर के छोई में पर्यटन गतिविधियों के तहत पैराग्लाइडिंग और अन्य खेलों का संचालन किया जाता है। इस जगह भी पैराग्लाइडिंग कराई जाती है। लेकिन जहां भी इस तरह की गतिविधियां होती है वहां सुरक्षा मानकों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। थोड़ी सी भी गलती की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पैराग्लाइडिंग संचालकों को सुरक्षा दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: ईरान-इजराइल की लड़ाई बढ़ाएगी कच्चे तेल की कीमत
Uttarakhand में बढ़ रही हवाई दुर्घटनाएं
इन दिनों उत्तराखंड (uttarakhand latest news) में हवाई दुर्घटनाओं के कारण हड़कंप मचा हुआ है। चारधाम यात्रा मार्ग पर 45 दिन में पांच हादसे हो चुके हैं और इन हादसों में 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। नैनीताल हाईकोर्ट तक चारधाम यात्रा मार्ग पर हो रहे विमान हादसों का संज्ञान ले चुका है। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को इस मामले पर ठोस नीति बनाने का आदेश दिया है।