RCB VS GT Live: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की शानदार जीत
RCB VS GT Live: GT- 170/2 (17.5) RCB- 169/8 (20)

2 Apr 2025, 10:56 PM IST
गुजरात टाइटंस को जीत हासिल करने के लिए 16 बॉल पर 13 रन की जरूरत है।
2 Apr 2025, 10:53 PM IST
गुजरात टाइटंस को जीत हासिल करने के लिए 18 बॉल पर 20 रन की जरूरत है।
2 Apr 2025, 09:57 PM IST
कप्तान शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 14 गेंदों में 14 रन बनाए। गिल को भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर में लिविंगस्टोन के हाथों लपकवाया।
2 Apr 2025, 08:47 PM IST
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हुए बुरे हाल। टीम के आधे खिलाड़ी पवेलियन पहुंचे। क्या अपने ही होम ग्राउंड पर हार जाएगी बेंगलुरु।
2 Apr 2025, 07:40 PM IST
RCB VS GT Live: खेल शुरू होते ही विराट कोहली हुए आउट
RCB VS GT Live: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेंगे। आरसीबी मौजूदा सीजन में पहली बार होम ग्राउंड पर उतरेगी। इस वजह से आज का मैच आरसीबी के लिए जीतना बेहद जरूरी हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में मार दी है। आज आरसीबी (RCB VS GT Live) जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में होगी। शुभ्मन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले दो मैचों (ipl 2025) में से एक मैच जीता और एक गंवाया है। गिल और साईं सुदर्शन अच्छी सलामी जोड़ी बन चुके हैं।
Gujarat Titans Team (RCB VS GT)
जोस बटलर, शुभमन गिल (shubhman gill), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत।
IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला
Royal Challengers Bangalore Team
Royal Challengers Bangalore Team: रजत पाटीदार (rajat patidar) (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल।
LSG VS PBKS Live: करोड़ों के पंत चंद रन भी नहीं बना पा रहे, फैंस हुए निराश