स्पोर्ट्स

RCB VS PBKS LIVE: 18 साल बाद IPL Trophy जीती RCB

RCB VS PBKS LIVE: PBKS- 178/7 (19.5) | RCB- 190/9 (20)

IPL 2025 का फाइनल (IPL FINAL 2025) मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। आज का फाइनल आईपीएल को नया चैंपियन देने वाला है। दोनों ही टीम में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। दोनों के बीच आईपीएल 2025 की यह चौथी भिड़ंत है। अब तक हुए तीन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो में जीत हासिल की और 18 अप्रैल को बारिश से प्रभावित हुए मैच में पंजाब पांच विकेट से जीती थी। अब हो सकता है बदला लेने की भावना से मैदान में उतरे। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत अंतिम बड़ा पर ठोकर खाने से बचेंगे।

3 June 2025, 9:33 PM

RCB VS PBKS LIVE: पंजाब को जीतने के लिए बनाने होंगे 191 रन

3 June 2025, 8:08 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 ओवर में 65 रन बना कर दो विकेट खोएं हैं।

3 June 2025, 7:13 PM

पंजाब किंग्स में जीता टॉस पहले करेगी गेंदबाजी। दिल थाम के बैठे हैं पंजाब और बेंगलुरु के फैंस।

3 June 2025, 6:49 PM (RCB VS PBKS LIVE Score)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई है। पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB VS PBKS LIVE) के बीच मुकाबला का टॉस होने से पहले बारिश की शुरुआत अच्छा संदेश नहीं है।

David Warner: डेविड वार्नर ने की IPL 2025 विजेता की भविष्यवाणी, जानिए नाम

3 June 2025, 6:40 PM

शंकर महादेवन (shankar mahadevan in ipl closing ceremony) अपने दोनों बेटों के साथ क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर रहे हैं।

3 June 2025, 6:30 PM

डांसर की परफॉर्मेंस के बाद IPL आयोजकों ने भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सलाम किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे लगे हैं।

3 June 2025, 6:28 PM (RCB VS PBKS)

अहमदाबाद (ahmedabad weather forecast) में आज भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 से लेकर रात के 12:00 बजे तक बारिश की संभावना जताई गई है।

3 June 2025, 6:25 PM

आईपीएल 2025 की फाइनल (IPL LIVE TODAY) सेरेमनी शुरू हो गई है। समारोह की शुरुआत फिल्म केसरी के गाने से हुई और इसके बाद ए आर रहमान के गानों पर डांसर से परफॉर्म किया।

PUNJAB KINGS TEAM (RCB VS PBKS)

प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, अज्मतुल्लाह ओमरजई, व्यषक विजयकुमार, काइल जैमिसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

Royal Challengers Bangalore (RCB VS PBKS Live Score)

रजत पाटीदार (कप्तान) फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *